90 साल के बुजुर्ग के किरदार में देखे बिग बी , चौंकाया

गोल जालीदार टोपी, मोटी सी बड़ी नाक, लंबी दाढ़ी, माथे पर सिलवटों के साथ करीब 90 साल की उम्र का बुजुर्ग… एकबारगी तो पहचानना ही मुश्किल कि ये कोई और नहीं बल्कि महानायक अमिताभ बच्चन हैं।

शहर में चल रही फिल्म की शूटिंग में बिग बी का यह लुक शुक्रवार को फैन्स के सामने आया तो वे चौंक पड़े। शूटिंग की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई।

मुंबई के दिग्गज फिल्म समीक्षकों से लेकर फिल्म की पटकथा लेखक और अमिताभ बच्चन के तमाम फैन्स ने उनके लुक को खूब सराहा। मालूम रहे कि इस लुक के हिंट को लेकर बिग बी ने ट्वीट कर एक दिन पहले जानकारी भी दी थी।

उधर, शुक्रवार को दिन भर बृहस्पतिवार के बचे शॉट और अमिताभ के साथ कलाकारों के सीन फिल्माए गए।
शनिवार से शूट में नगर के वरिष्ठ कलाकारों के जुड़ने की बात सामने आ रही है तो रविवार से मंगलवार के बीच आउटडोर शूटिंग भी हो सकती है। इसका लोकेशन बड़ा इमामबाड़ा और कैसरबाग का गेट बताया जा रहा है।