90 करोड़ लगे, 9 करोड़ भी नहीं कमा पाई! रिलीज के साथ ही धड़ाम हो गई ये फिल्म

सिनेमा जगत में हिट और फ्लॉप फिल्मों की चर्चा आम है। साउथ की एक फिल्म जिसका बजट 90 करोड़ था बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई। इसमें एक चर्चित अभिनेता ने मुख्य भूमिका निभाई थी। कमजोर स्क्रिप्ट और लंबे रन टाइम के कारण दर्शक फिल्म से जुड़ नहीं पाए। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

सिनेमा की दुनिया में अक्सर हिट और फ्लॉप फिल्मों का जिक्र चलता है। कुछ मूवीज सफलता के लिहाज से नए रिकॉर्ड बनाती है, तो वहीं कुछ फिल्में फ्लॉप होने के मामले में नीचे से टॉप करती है। इनमें से एक साउथ इंडस्ट्री की फिल्म है, जिसके निर्माण और प्रमोशन को मिलाकर 90 करोड़ का खर्च आया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई। आइए इसके बजट और कलेक्शन की डिटेल्स विस्तार से जानते हैं।

यहां हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं, उसका नाम एजेंट है। रिलीज से पहले फिल्म का खूब जिक्र हुआ था, और इसका बजट भी काफी ज्यादा था। इस कारण से भी मेकर्स को फिल्म से काफी उम्मीद थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने की जगह मूवी धड़ाम हो गई।

एजेंट फिल्म में इस एक्टर ने निभाया था लीड रोल
इस एक्शन और स्पाई थ्रिलर फिल्म में लीड एक्टर का रोल अखिल अक्किनेनी ने निभाया था। करीब दो साल पहले रिलीज हुई एजेंट फिल्म के फ्लॉप होने के दुख को अखिल के प्रशंसक भी नहीं भूल पाए हैं। फिल्म की कास्ट मजबूत होने के बा हालांकि, बेहतरीन स्टारकास्ट होने के बावजूद भी फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया।

बॉक्स ऑफिस पर क्यों फ्लॉप हुई फिल्म?
एजेंट फिल्म के फ्लॉप होने की सबसे बड़ी वजह इसकी कमजोर स्क्रिप्ट रही है। कहानी में दम ना होने की वजह से यह लोगों को सिनेमाघरों तक नहीं ला पाई। वहीं, लंबे रन टाइम के कारण भी लोगों ने मूवी से बोरियत महसूस की।

फिल्म पर खर्च हुए थे 90 करोड़
आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 में रिलीज हुई इस मूवी के लिए मेकर्स ने 85 करोड़ रुपये का निवेश किया। रिलीज से पहले फिल्म के टीजर और ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसे लेकर एक्साइटमेंट बिल्कुल खत्म हो गई और लोग मूवी की कहानी को समझ नहीं पाए। इतना ही नहीं, 5 करोड़ रुपये प्रमोशन में खर्च हो गए। इसके बाद भी मूवी के लिए 9 करोड़ रुपये कमाना भी मुश्किल हो गया।

इस वजह से मेकर्स को अखिल की फिल्म के लिए नुकसान उठाना पड़ा और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई। अखिल के बारे में बता दें कि वह एक मूवी के लिए करीब 7 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button