9 बाई 6 के बंकर में 17 दिनों तक चेन से बांध लड़की का किया था रेप

एक 34 साल की महिला की स्टोरी Reddit पर ट्रेंड कर रही है. महिला ने रेडिट पर अपनी खौफनाक स्टोरी शेयर की थी. न्यूयॉर्क की केटी बीयर्स के साथ 1992 में ये हादसा हुआ था जहां एक फैमिली फ्रेंड ने ही किडनैप करके बलात्कार किया था.
केटी ने कहा है कि 17 दिनों तक उसे जमीन के 10 फीट नीचे एक छोटी सी जगह पर बंधकर बनाकर रखा गया था. जब यह घटना हुई थी तब उसका बर्थडे आने वाला था. महिला को बर्थडे के तोहफे देने के नाम पर लुभाया गया और फिर किडनैप किया गया था.
केटी की 1992 में उम्र सिर्फ 9 साल थी. जॉन एस्पोसिटो नाम के आरोपी ने महिला को किडनैप करने के लिए ही खासतौर से जमीन के नीचे एक कॉफीननुमा जगह बनाई थी.

महिला को इस दौरान चेन से बांधकर रखा गया था. केटी शादीशुदा जिंदगी जी रही है और 2 बच्चों की मां है.