86km के माइलेज के साथ इस कंपनी ने लॉन्च की नई बाइक, कीमत 52907 रुपए; पहली बार मिलेगी ऐसी टेक्नोलॉजी कि दोनों ब्रेक साथ में करेंगे काम

ऑटो डेस्क।TVS ने इंडियन मार्केट में अपनी मोस्ट पॉपुलर और माइलेज बाइक स्टार सिटी का नया मॉडल स्टार सिटी प्लस लॉन्च कर दिया है। इस मॉडल को कंपनी ने सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी (SBT) के साथ लॉन्च किया है। बाइक में 110cc का इंजन दिया है। इतने cc की बाइक में इस तरह की टेक्नोलॉजी देने वाली TVS इंडिया की पहली कंपनी भी है। बाइक की दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 52,907 रुपए है।क्या है सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी?सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी (SBT) में दोनों ब्रेक एक साथ काम करते हैं। यानी बाइक की स्पीड कंट्रोल के दौरान जब ब्रेक लगाए जाते हैं जब फ्रंट और रियर ब्रेक साथ एक्टिव हो जाते हैं। ये टेक्नोलॉजी फ्रंट या रियर किसी भी तरह के ब्रेक लगाने पर काम करती है।दमदार माइलेजबाइक में 109.7CC का इंजन दिया है, जिसका मैक्सिमम पावर 8.28 bhp @ 7000 rpm है। कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज 86 Kmpl है। इसमें 4 स्पीड-गियर बॉक्स दिया है। वहीं, फ्यूल टैंक 10 लीटर का है। इसमें रिजर्व पेट्रोल 2 लीटर है। बाइक की टॉप स्पीड 90Kmph है। वहीं, 0 से 60 kmph की स्पीड ये सिर्फ 7.7 सेकंड में पकड़ लेती है। कंपनी ने इसे ग्रे-ब्लैक, ब्लैक-रेड, ब्लैक-ब्लू और रेड-ब्लैक के डुअल कलर कॉम्बिनेशन में लॉन्च किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
TVS Star City+ With SYNC Braking Technology Launched