850 किसानों के कर्ज़ को चुकाने के लिए अमिताभ ने खोला खजाना
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने उनके ब्लॉग पर एक खुलासा किया है। वे जल्द उत्तर प्रदेश के 850 किसानों का कर्जा चुकाएंगे
76 वर्षीय अभिनेता अमिताभ बच्चन ने यह भी कहा कि इसके पहले उन्होंने 350 किसानों, जोकि महाराष्ट्र से थे, का कर्ज़ चुकाने के लिए बच्चन ने आर्थिक सहायता दी थी। इस बारे में बताते हुए अमिताभ बच्चन कहते हैं ”यह मेरे लिए बहुत ही संतुष्टि वाली बात होती है कि जो किसान उनका जीवन हमारे लिए समर्पित करते हैं, मैं उनके लिए कुछ कर पाता हूंl मैंने महाराष्ट्र के किसान परिवार के लिए जिनके लोन चुकाना मुश्किल हो रहा था तो ऐसे करीब 350 किसानों का कर्जा मैंने चुकाया और उन्हें आत्महत्या करने से रोकाl इसके अलावा इसके पहले मैं आंध्र प्रदेश और विदर्भ के मामले में भी मैंने यह किया हैl अब मेरे सामने उत्तर प्रदेश के 850 किसानों की सूची आई हुई है जिनका लोन अमाउंट करीब साढ़े पांच करोड़ रुपए हो रहा है और जल्द इन सभी का भी निपटारा कर दिया जाएगाl”
इसके अलावा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने यह भी कहा कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ पर आए कर्मवीर अजीत सिंह की भी वह सहायता करेंगे जोकि वेश्यावृत्ति से नाबालिग बच्चियों को बचाने का काम करते हैंl गौरतलब है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्मों में काम करने के अलावा इस प्रकार के बहुत सारे कार्य करते रहते हैंl वह जल्द फिल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान’ में भी नजर आएंगेl इस फिल्म में उनके अलावा आमिर खान की भी अहम भूमिका हैl वही फिल्म में फातिमा सना शेख और कटरीना कैफ भी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगीl