85 करोड़ का मालिक बना सकता है ये जीव! होता है घरों के आसपास

आपने वो बात तो सुनी ही होगी कि ज़िंदगी में जितना रिस्क होगा, उतना ही फायदा भी मिलेगा. ये बात सौ फीसदी सच भी है. चलिए आपको हम एक ऐसे जीव के बारे में बताते हैं, जिसे देखकर आप अपने रास्ता बदल लेते हैं या फिर डंडे से भगा देते हैं, पर थोड़ी सी हिम्मत अगर आप दिखा दें तो ये आपको करोड़पति बना देगा. कोई 2-4 करोड़ नहीं बल्कि ये आपको 85 करोड़ रुपये का मालिक बना देगा.
अब तक आपने ज़हरीले जीव के नाम पर सांपों के बारे में सुना होगा, जो अच्छे भले आदमी को मौत की नींद सुला सकते हैं. यूं तो सांपों इनका ज़हर भी काफी महंगा बिकता है और उसे निकालने में बहुत रिस्क भी है. हालांकि आज हम आपको एक ऐसे जीव के बारे में बताएंगे, जो सांप से बहुत छोटा है लेकिन ये हाथ लग जाए तो करोड़ों की लॉटरी लगी समझिए.
85 करोड़ का मालिक बनाएगा ज़हर
यहां हम जिस जीव की बात कर रहे हैं, वो न तो दुर्लभ है और न ही कोई अमेजन के जंगलों में मिलता है. ये तो आपके ही घर के आसपास मिल जाता है. गलती से इस पर पांव पड़ जाए, तो इसका डंक जान भी ले सकता है. ये खतरनाक जीव बिच्छू है, जो बरसात के मौसम में आपको आसानी से कहीं भी दिख जाएगा. इसके जहर की कीमत एक अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में 1 करोड़ डॉलर से भी ज्यादा होती है. बिच्छू का एक लीटर ज़हर लगभग $10,302,700 यानि भारतीय मुद्रा में 85 करोड़ रुपये से भी ज्यादा में बिकता है. आपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि ये इतना कीमती है.
1 लीटर ज़हर पाना आसान नहीं
एक बिच्छू से तकरीबन 2 मिलीलीटर जहर निकाला जाता है. इस हिसाब अगर आपके हाथ एक बिच्छू का भी ज़हर लग जाए तो आप लखपति तो बन ही सकते हैं. अब मुद्दा ये कि आखिर बिच्छू का ज़हर कोई खरीदेगा क्यों और ये किस काम में आता होगा. जानकारी के लिए बता दें कि एंटी वेनोम बनाने के अलावा इसका इस्तेमाल ऑस्टियोअर्थराइटिस, इरीटेबल बोवल सिंड्रोम और माइएस्थेनिया ग्रेविस के इलाज में होता है. लैब में ज़हर को पाउडर में बदल लिया जाता है, फिर इसकी कीमत लगती है.