8,000mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग वाले दो शानदार 5G फोन

हॉनर जल्द ही अपनी नई Honor Win सीरीज चीन में लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो नए फोन पेश करने वाली है जिसे Honor Win और Honor Win RT के नाम से पेश किया जाएगा। कंपनी ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट के जरिए नई सीरीज के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। Honor ने इस लाइनअप के लिए प्री-रिजर्वेशन भी स्टार्ट कर दिए हैं।
फोन की लिस्टिंग से आने वाली Honor Win सीरीज के कलर ऑप्शंस का खुलासा पहले ही हो गया है। साथ ही डिवाइस के RAM और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन भी सामने आ गए हैं। दोनों मॉडल तीन कलर में देखने को मिलने वाले हैं, जिनमें 16GB तक RAM और 1TB तक बिल्ट-इन स्टोरेज मिलने वाली है।





