8 साल का इंतजार होगा खत्म? NSE और SEBI के बीच क्या हो रही है परेशानी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आईपीओ का निवेशकों को लंबे समय से इंतजार है। आईपीओ को Initial Public Offering कहा जाता है। कंपनी फंड जुटाने के लिए पहले आईपीओ जारी करती है। जो प्राइमरी मार्केट के जरिए खरीदे जाते हैं। आईपीओ खरीदते वक्त लेन-देन कंपनी और निवेशक के बीच होता है।
यहीं आईपीओ बाद में Secondary Market में ट्रेड करते हैं। यहां लेन-देन दो निवेशकों के बीच ही होता है। जिन्हें हम शेयर्स कहते हैं। एनएसई का आईपीओ आने से पहले ही इसमें कई रुकावट आई है। एनएसई ने अपने आईपीओ के लिए पहली बार 2016 में अप्लाई किया था। तब से लेकर अब तक इसमें कई रुकावटें आ रही है।
कब आएगा एनएसई का IPO?
इस आईपीओ को लेकर एनएसई और सेबी (security of exchange board of india) के बीच लगातार चर्चा जारी है। अब आईपीओ को लेकर ही सेबी के अध्यक्ष तुहिन कांत पांडे ने भी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि एनएसई आईपीओ को लॉन्च करने के लिए दोनों ही पार्टी (सेबी और एनएसई) बातचीत कर रहे हैं। वहीं जो भी दिक्कत हो रही है, उसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश की जा रही है।
आईपीओ को लेकर क्या हो रही है परेशानी?
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार सेबी को एनएसई आईपीओ में कई परेशानियां दिख रही है। इनमें मैनेजमेंट, कारपोरेशन, टेक्नोलॉजी से जुड़ी दिक्कतें शामिल हैं। इसे ठीक करने के लिए दोनों ही संस्थाएं काम कर रही है।
एनएसई ने NOC के लिए किया अप्लाई
एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) ने आईपीओ के लिए फिर से एनओसी (No Objection Certificate) अप्लाई किया है। हालांकि ये आईपीओ कब तक निवेशकों के लिए शुरू होगा। इसे लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है।
क्योंकि दोनों ही संस्थाएं आईपीओ से जुड़ी समस्या सुलझाने में जुटे हैं। इनमें कुछ fundamental है और बाकी Corporate Governance से जुड़े हुए हैं।
पांडे ने पीटीआई को बताया कि मैं अभी इस स्थिति में सिर्फ यही कह सकता हूं कि एनएसई आईपीओ में कुछ परेशानियां है, जिसे सेबी और एनएसई सुलझाने में जुटी हुई है। एनएसई अब तक आईपीओ Clearance के लिए सेबी में कई बार अप्लाई कर चुकी है।