8 साल पहले जब भिड़े थे IND-PAK, किसने बनाए थे सबसे ज्यादा रन और झटके विकेट?

 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 19 फरवरी को इस टूर्नामेंट का आगाज होना है और पूरे टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में किया जाएगा। भारतीय टीम अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी।

वहीं, बाकी टीमों के मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट का फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं। इससे ज्यादा 23 फरवरी 2025 का क्रिकेट प्रेमियों को ज्यादा इंतजार है।

इस दिन भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे से भिड़ेगी। ऐसे में जानते हैं उस मैच की पूरी कहानी जब चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी बार भारत-पाक के बीच टक्कर हुई थी और उस मैच में किसने सबसे ज्यादा रन और विकेट चटकाए थे?

Champions Trophy में 8 साल पहले भिड़ी थे भारत-पाक की टीमें

भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। तब भारत के कप्तान विराट कोहली थे। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवर के खेल में 4 विकेट खोकर 338 रन बनाए थे।पाकिस्तान की टीम की तरफ से फखर जमान ने 114 रन की पारी खेली थी। अजहर अली के बल्ले से 59 रन और बाबर आजम ने 46 रन बनाए। वहीं, मोहम्मद हफीज ने नाबाद 57 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से सिर्फ भुवनेश्वर कुमार दो विकेट ले पाए थे।

रोहित 0 तो कोहली 5 रन पर हुए थे आउट

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारतीय टीम को जीत के लिए 339 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा। टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा 3 गेंद खेलकर 0 पर आउट हो गए थे। शिखर धवन के बल्ले से 21 रन निकले थे।वहीं, विराट कोहली महज 5 रन बनाकर चलते बने थे। युवराज सिंह 22 रन बनाकर मोहम्मद आमिर का शिकार बने थे। विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी भी 4 रन बना पाए थे। केदार जाधव ने 9 रन की पारी खेली थी। सिर्फ चमके तो हार्दिक पांड्या, जिन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए।जडेजा 15 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे थे। इस तरह टीम इंडिया 30.3 ओवर में 158 रन बनाकर ढेर हो गई थी और पाकिस्तान ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया।

Champions Trophy 2017 के फाइनल में कौन था सार्विधक रन और विकेट टेकर

सबसे ज्यादा रन– फखर जमान- 114 रन (6s/4s- 12/3)सबसे ज्यादा विकेट- मोहम्मद आमिर और हसन अली- 3-3 विकेट

Back to top button