जब 8 साल की नाबालिग रेप पीड़िता ने बताई आपबीती


क्या है मामला
पीड़िता के पिता के मुताबिक, उसका अपहरण शनिवार को देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ था, जब वह घर के बाहर चारपाई पर सो रही थी। अजनबी बच्ची को पास की गली में एक खाली प्लॉट में ले गया और उसने उसके साथ रेप किया। लड़की ने चीखने की कोशिश की, लेकिन उसका मुंह बंद कर दिया गया। लड़की डर गई कि कहीं आरोपी उसे मार डालेगा। इसलिए वह बिना ऐसे पड़ी रही जैसे मर चुकी हो।
जान बचाकर भागी लड़की
लड़की के पिता के मुताबिक, आरोपी ने लड़की को चिमटी काटी कि वह होश में तो नहीं। लेकिन लड़की नहीं हिली। आरोपी के जाने के बाद वह उठी और घर की ओर भागी। जब आरोपी ने उसे भागते देखा तो उसका पीछा किया, लेकिन एक पत्थर से ठोकर लगने पर वह गिर गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।