772 छक्के लगाने वाला ये हैं दुनिया का एकमात्र बल्लेबाज, नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप

जब से क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट जोड़ा गया था तभी से लोग इसे बेहद पसंद करने लगे है क्योंकि ये काफी अनिश्चितता का खेल है. इसमें कौन सी टीम कब भारी पड़ जाए ये कोई नहीं कह सकता क्योंकि एक ओवर ही मैच का रुख बदल देता है. चूकीं क्रिकेट में T20 फॉर्मेट को काफी बाद में जोड़ा गया है इसलिए आपको इस फॉर्मेट में वनडे और टेस्ट मैच जैसे रिकॉर्ड देखने को नहीं मिलेंगे. लेकिन आज हम आपको अंतर्राष्ट्रीय T20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले के बारे में बताने जा रहें है..

772 छक्के लगाने वाला ये हैं दुनिया का एकमात्र बल्लेबाज, नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप

मौजूदा खबर अनुसार बता दें कि टी20 फॉर्मेट ताबड़तोड़ क्रिकेट के लिए जाना जाता है. इसमें खिलाड़ियों के बीच ज्यादा से ज्यादा चौके और छक्के लगाने की होड़ लगी रहती है, जो टी20 को ज्यादा रोमांचक बनाता है. टी-20 का बुखार तो क्रिकेट फैंस के सर चढ़ कर बोलता ही है. लेकिन क्या आपको पता है कि रन और चौकों-छक्कों की बरसात वाले इस फॉर्मेट में किसने सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं. आइए आज आपको बताते हैं टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में..

ये है T2O में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले 5 बल्लेबाज !!
क्रिस गेल : टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है. गेल ने अब तक खेले गए 310 मैचों की 304 पारियों मं 772 छक्के मारे हैं. उनके नाम सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने का रिकॉर्ड भी है, उन्होंने 10588 रन बनाए हैं.
काइरोन पोलार्ड : क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर काइरोन पोलार्ड दूसरे नंबर पर हैं. पोलार्ड ने 392 मैचों की 352 पारियों में 500 छक्के जड़े हैं. वहीं रनों की बात की जाए तो उन्होंने 7701 रन बनाए हैं.’

ब्रैंडन मैकुलम : न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने टी20 में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. मैकुलम ने 298 मैचों की 293 पारियों में 400 छक्के मारे हैं. अगर सबसे ज्यादा रन की बात की जाए तो वह गेल के बाद दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 8258 रन बनाए हैं.
ड्वेन स्मिथ : वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ टी20 में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ियों में चौथे स्थान पर हैं. स्मिथ ने 306 मैचों की 299 पारियों में 347 छक्के लगाए हैं. उनके नाम इस फॉर्मेट में 7270 रन दर्ज हैं.

डेविड वॉर्नर : लिटिल डाइनामाइट के नाम से मशहूर ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर टी20 में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में पांचवें स्थान पर हैं. वॉर्नर ने 238 मैचों की 237 पारियों में 314 छक्के जड़े हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम 7572 रन दर्ज हैं.

देखिये वीडियो !!

Back to top button