74.74 करोड़ से होगा न्यू कानपुर सिटी का विकास, चौड़ा होगा मैनावती मार्ग

बहुप्रतीक्षित न्यू कानपुर सिटी में योजना में सीवरलाइन, नाले, पाइपलाइन, केबल ट्रेंच का निर्माण होगा। इन कार्यों की अनुमानित लागत 74.74 करोड़ रुपये है। 25.43 करोड़ से मैनावती मार्ग भी चौड़ा होगा। जाजमऊ पुरानी चुंगी के पास कारगिल शहीद स्मारक बनेगा, जिसमें कांस्य की प्रतिमाएं लगेंगी। केडीए ने बुधवार को एक अरब 34 करोड़ 46 लाख रुपये से विभिन्न विकास कार्य कराने के लिए टेंडर जारी किए हैं। नए साल की शुरुआत में सभी विकास कार्य शुरू कराने की तैयारी की जा रही है।

मैनावती मार्ग और कल्याणपुर-सिंहपुर रोड के पास 28 साल से बहुप्रतीक्षित न्यू कानपुर सिटी योजना अब मूर्तरूप लेती नजर आ रही है। 153.20 हेक्टेयर में क्टर वार विकसित होने वाली इस योजना के जोनल मार्गों पर ट्रंक सीवर लाइन, नाला, पाइपलाइन और भूमिगत विद्युत केबल के लिए ट्रेंच निर्माण के लिए टेंडर जारी किए हैं। टेंडर डालने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर को दोपहर तीन बजे तक है। उसी दिन शाम चार बजे टेंडर खोले जाएंगे। तकनीकी बिड की जांच और मंजूरी के बाद फाइनेंशियल बिड खुलेगी।

मैनावती मार्ग के चौड़ीकरण सहित निर्माण के लिए भी टेंडर जारी
अनुमानित धनराशि में से सबसे कम धनराशि में कार्य के लिए टेंडर डालने वाली ठेकेदार कंपनी को कार्यादेश जारी किया जाएगा। इसी योजना में करीब 50 करोड़ रुपये से 45 मीटर चौड़े मुख्य मार्ग के साथ ही 30 मीटर और 24 मीटर चौड़े जोनल मार्गों के निर्माण के लिए दोबारा टेंडर कराए जा रहे हैं। कार्य पूरा करने की डेडलाइन 24 माह है। केडीए ने इसी योजना से सटे सिंहपुर तिराहा से नवाबगंज तक मैनावती मार्ग के चौड़ीकरण सहित निर्माण के लिए भी टेंडर जारी किए हैं। इस कार्य की अनुमानित लागत 25.43 करोड़ रुपये और इसे पूरा करने की अवधि 15 माह है।

जवाहरपुरम मार्ग होगा चौड़ा, सीवर व वाटरलाइन पड़ेगी
विकास प्राधिकरण जवाहरपुरम सेक्टर-13 से शिवली रोड तक 12 मीटर और 24 मीटर सड़क का चौड़ीकरण और डिवाइडर निर्माण के लिए 3.47 करोड़ के टेंडर जारी किए हैं। कार्य पूरा करने की अवधि छह माह है। जवाहरपुरम योजना के ही सेक्टर-4 में 18.66 करोड़ रुपये से सड़क, सीवर, पानी की पाइपलाइन, ड्रेन और पार्क विकसित किया जाएगा। इन कार्यों के लिए भी बुधवार को टेंडर जारी हुए। जवाहरपुरम से सेक्टर 13, 14 के सामने से राजपूत चौराहा और वहां से सेक्टर-छह तक ग्रीनबेल्ट में पौधरोपण और अनुरक्षण कार्य 49.93 लाख रुपये से कराया जाएगा।

दूसरा ठेकेदार संभालेगा सिग्नेचर ग्रींस का जिम्मा
केडीए सिग्नेचर ग्रींस योजना में अनुरक्षण कार्य ब्लैक लिस्टेड की गई फर्म माया बिल्डर्स के स्थान पर दूसरे ठेकेदार को देगा। इसके लिए 7.36 करोड़ के टेंडर जारी किए हैं। माया बिल्डर्स को फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र लगाकर जवाहरपुरम और शताब्दीनगर के भवनों में अग्निशमन उपकरण लगाने का 10 करोड़ का ठेका लेकर कार्य कराए थे।

केडीए ग्रींस, केडीए ड्रीम्स में भी तीन साल सुरक्षा, सफाई का दिया जाएगा ठेका
विकास प्राधिकरण ने मैनावती मार्ग स्थित केडीए ग्रींस और शताब्दीनगर स्थित केडीए ड्रीम्स योजना में तीन साल तक मरम्मत के लिए मैनपावर आपूर्ति, मुख्य द्वार पर सुरक्षा गार्डों की तैनाती के लिए भी टेंडर आमंत्रित किए हैं। यह कार्य 1.60 करोड़ से कराया जाएगा।

जाजमऊ में बनेगा कारगिल शहीद स्मारक
जाजमऊ स्थित पुरानी चुंगी के पास कारगिल शहीद स्मारक बनेगा, इसमें कांस्य मूर्तियां लगेंगी। कार्य की अनुमानित लागत 61.19 लाख है। कार्य पूरा करने की डेडलाइन चार माह है। इसी क्षेत्र में पोखरपुर सीएंडडी में सीवरलाइन, वाटर लाइन, सड़क और नालियों का निर्माण 68.54 करोड़ से कराया जाएगा। बिरहाना रोड के पास 65 लाख से सड़क छह महीने में बनवाई जाएगी।

इन कार्यों के लिए भी इसी माह पड़ेंगे टेंडर

24.40 लाख से केशवनगर में सड़क निर्माण।
21.67 लाख से केडीए उपाध्यक्ष कैंप कार्यालय की मरम्मत।
16.14 लाख से केडीए सचिव आवास की मरम्मत।
11.36 लाख से जरौली फेज-2 बर्रा में सड़क, नाली निर्माण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button