7300mAh बैटरी वाला Vivo T4 5G इस दिन होगा लॉन्च

Vivo T4 5G स्मार्टफोन भारत में 22 अप्रैल को लॉन्च होगा। वीवो का यह फोन क्वालकॉम के दमदार प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन में सर्कूलर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो के इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
Vivo T4 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च की डेट सामने आ गई है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि यह फोन 22 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। वीवो का यह बजट स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किए गए Vivo T3 स्मार्टफोन को रिप्लेस करेगा। वीवो का यह फोन हाल में लॉन्च हुए Vivo T4x के मुकाबले कुछ अपग्रेड्स के साथ पेश किया जाएगा।
Vivo T4 5G स्मार्टफोन के टीजर इमेज से इस अपकमिंग डिवाइस का डिजाइन भी सामने आ चुका है। यह फोन सर्कूलर कैमरा मॉड्यूल के साथ पेश किया जाएगा। इस साथ ही फोन के कलर ऑप्शन को लेकर भी जानकारी सामने आ चुकी है। यहां हम आपको इस फोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Vivo T4 5G इंडिया लॉन्च डिटेल्स
Vivo T4 5G स्मार्टफोन भारत में 22 अप्रैल को लॉन्च होगा। यह फोन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट, कंपनी के ऑफिशियल ई-स्टोर और रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होग।
वीवो के इस पोन में सर्कूलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जिसमें LED रिंग फ्लैश लाइट मिलेगी। इस कैमरा मॉड्यूल में Aspherical OIS Portrait टेक्स्ट लिखा हुआ है।
इस फोन में क्वाड-कर्व्ड एज और स्लिम बैजल वाली डिस्प्ले मिलेगी। इसके साथ ही फोन में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट मिलेगा। Vivo का यह फोन टाइटेनिमय और ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा।
कंपनी Flipkart की लिस्टिंग में कंफर्म कर चुकी है कि अपकमिंग Vivo T4 5G स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा, फिलहाल इसका नाम का पता नहीं चला है।
Vivo T4 5G: क्या होगा खास?
Vivo T4 5G स्मार्टफोन में 6.67-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 5000 है। रिपोर्ट्स की माने तो इसमें Qualcomm का Snapdragon 7s Gen 3 चिप मिल सकता है। इसके साथ ही ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए Adreno GPU मिलेगा।
यह फोन 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB के तीन वेरिएंट में लॉन्च होगा। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX882 होगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करेगा। इस फोन में 2MP का सेकेंडरी कैमरा लेंस दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
बैटरी की बात करें तो वीवो के इस फोन में 7300mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 90W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा। वीवो का यह फोन Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 के साथ रिलीज किया जाएगा।
Vivo T4 5G स्मार्टफोन को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसे 20 हजार रुपये से 25 हजार रुपये तक की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।