73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टीम इंडिया ने देशवासियों को बधाई दी

भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है. भारत की टीम फिलहाल, वेस्टइंडीज का दौरा कर रही है, जहां उसे अभी दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव और कोच रवि शास्त्री ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी. कोहली ने स्वतंत्रता दिवस को “हमारे देश के इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक” बताया जबकि जाधव ने भारतीय प्रशंसकों को मराठी में बधाई दी महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘‘सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. पिछले 72 साल में हमने जो उपलब्धियां हासिल की उन पर गर्व है. चलिए बच्चों के विकास के लिए जल्दी निवेश करते हैं. इससे हमारा देश आगामी पीढ़ियों तक स्वस्थ, धनवान और खुश रहेगा.’’

Back to top button