7,000mAh बैटरी वाले शानदार 5G फोन की सेल शुरू, 50MP कैमरा समेत डिवाइस में लगा है ‘खास पंखा’

ओप्पो ने K13 टर्बो सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। K13 टर्बो की सेल आज से शुरू हो गई है जिसकी शुरुआती कीमत 27999 रुपये है। इस डिवाइस में 7000mAh की बैटरी और एक्टिव कूलिंग के लिए बिल्ट-इन कूलिंग फैन जैसे शानदार फीचर्स हैं। फोन में 50MP का कैमरा और मीडियाटेक 8450 चिपसेट भी है। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

ओप्पो ने हाल ही में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए थे जिसे कंपनी ने K सीरीज के तहत पेश किया था। कंपनी ने K13 टर्बो के नाम से एक डिवाइस भारत में 11 अगस्त को लॉन्च किया था। जिसके साथ ओप्पो K13 टर्बो प्रो को भी पेश किया गया था। प्रो वेरिएंट की सेल तो पहले ही 15 अगस्त से शुरू हो चुकी है। वहीं, अब इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल की भी सेल आज से शुरू हो गई है।

ओप्पो K13 टर्बो सीरीज के हैंडसेट एक्टिव कूलिंग के लिए बिल्ट-इन कूलिंग फैन समेत कई शानदार फीचर्स के साथ आता है। इतना ही नहीं इस डिवाइस में 7,000mAh की बड़ी बैटरी भी मिल रही है। चलिए डिवाइस की कीमत और फीचर्स पर एक नजर डालते हैं…

Oppo K13 Turbo की कीमत और ऑफर
कीमत की बात करें तो ओप्पो K13 टर्बो की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है जिसमें आपको 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है, जबकि 8GB + 256GB रैम और स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। आप आज से इस फोन को फ्लिपकार्ट, ओप्पो इंडिया ई-स्टोर और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

लॉन्च ऑफर के साथ कंपनी सेल के पहले दिन कुछ डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है जहां से आप एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, डीबीएस बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के कार्ड पर 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं। इस ऑफर के बाद फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और दूसरे वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये हो जाती है।

Oppo K13 Turbo के स्पेसिफिकेशन
ओप्पो के इस शानदार डिवाइस में कई जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं। डिवाइस 6.80-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जहां 120Hz तक का रिफ्रेश रेट और 240Hz तक का टच सैंपलिंग रेट मिलता है। साथ ही डिवाइस में 1,600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में पावरफुल मीडियाटेक 8450 चिपसेट भी मिल रहा है। डिवाइस 8GB LPDDR5X रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज ऑफर करता है।

कैमरे के मामले में भी फोन काफी जबरदस्त है जहां बैक में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। डिवाइस में सामने की तरफ सेल्फी लवर्स के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा है।

फोन में ठंडा रखने के लिए इसमें खास इनबिल्ट फैन और जबरदस्त वेपर कूलिंग चैंबर भी मिलता है। डिवाइस में 7,000mAh की बैटरी और 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button