7000mAh बैटरी और 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च हुए Realme 16 और Realme 16 Pro स्मार्टफोन

Realme 16 5G और Realme 16 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो गए हैं। रियलमी ने इन दोनों स्मार्टफोन को फिलहाल वियतनाम में लॉन्च किया है। इन दोनों स्मार्टफोन को दमदार कैमरा, प्रोसेसर और बैटरी के साथ मार्केट में उतारा गया है।

Realme 16 5G की खूबियां
Realme 16 5G स्मार्टफोन को Air Design बॉडी और फ्लैट फ्रेम डिजाइन के साथ मार्केट में उतारा गया है। इस फोन के बैक पैनल में Aurora Wings फिनिश डिजाइन दिया गया है। रियलमी के इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX852 लेंस है, जिसके साथ 2MP का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। सेल्फी की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है, जो 86 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। इस फोन में LumaColor प्रोसेसरिंग और AI Edit Genie जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

रियमली के इस फोन में 6.57 inch FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2372 × 1080 पिक्सल, स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 93 प्रतिशत है। इसके साथ ही रिफ्रेश रेट 120Hz, टच सैंपलिंग रेट 240Hz और ब्राइटनेस 1000 निट्स है।

यह फोन MediaTek Dimensity 6400 Turbo प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 8GB और 12GB की LPDDR4X RAM के साथ 256GB की UFS 2.2 स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। फोन एंड्रॉयड 16 पर आधारित realme UI 7.0 पर रन करता है। फोन में 7000mAh की बैटरी मिलती है, जो 60W चार्ज सपोर्ट करती है। इसमें कूलिंग के लिए 6050mm² वैपोर चैंबर दिया गया है। यह फोन IP66, IP68, IP69, और IP69K रेटिंग सपोर्ट करता है।

Realme 16 Pro 5G फीचर्स
Realme 16 Pro 5G में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1272 × 2772 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz है। डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 240Hz, ब्राइटनेस 6500 निट्स है। रियलमी के इस प्रो मॉडल में MediaTek Dimensity 7300 Max 5G चिपसेट दिया गया है। फोन में ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए Arm Mali G615 GPU दिया गया है। यह फोन 12GB की LPDDR4X RAM और 256GB की UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में भी 7000mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी ने इसमें 80W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है।

फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। इस फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। इसके साथ ही रियलमी का यह फोन IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग सपोर्ट करता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट का सपोर्ट भी दिया गया है।

कीमत
Realme 16 Pro 5G को वियतनाम में VND 14,490,000 (करीब रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह फोन Purple Orchid और Gray Gravel कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए आएगा। इसके साथ ही स्टेंडर्ड Realme 16 5G को VND 11,490,000 (करीब रुपये) की कीमत में लाया गया है। रियलमी का यह फोन White Swan और Black Cloud कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है।

Back to top button