7,000mAh बैटरी वाले Oppo K13 5G की बिक्री भारत में शुरू

Oppo K13 5G को आज यानी 25 अप्रैल को भारत में पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। पिछले हफ्ते देश में लॉन्च हुआ ये नया Oppo K सीरीज स्मार्टफोन Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर और 8GB रैम के साथ आता है। Oppo K13 5G में 7,000mAh बैटरी है, जो 80W चार्जिंग सपोर्ट करती है। Oppo K13 5G में 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले और 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा यूनिट है। इस नए फोन को कंपनी की वेबसाइट और Flipkart के जरिए दो कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है।
Oppo K13 5G की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर्स
Oppo K13 5G की भारत में कीमत 8GB+128GB ऑप्शन के लिए 17,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं, 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। ये आइसी पर्पल और प्रिज्म ब्लैक कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। ग्राहक इसे Oppo India ई-स्टोर और Flipkart के जरिए खरीद सकते हैं।
Oppo K13 5G के लिए Axis, BOB, Federal, HDFC, IDFC, ICICI और SBI बैंक कार्ड्स का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी ऑफर के तहत मिलेगा। ये बैंक-बेस्ड ऑफर प्रभावी शुरुआती कीमत को 16,999 रुपये तक ले आएगा।
बायर्स चुनिंदा मॉडल्स पर 1,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी पा सकते हैं। वहीं, Flipkart और Oppo ने 3,000 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाले नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स को भी लिस्ट किया है।
Oppo K13 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) Oppo K13 5G, Android 15 बेस्ड ColorOS 15 स्किन पर चलता है। इसमें 6.7-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करता है। ये Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर पर चलता है, जिसमें Adreno A810 GPU, 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज है।
फोटोग्राफी के लिए, Oppo K13 5G में डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50-मेगापिक्सल OV50D40 सेंसर और 2-मेगापिक्सल OV02B1B सेकेंडरी कैमरा शामिल है। फ्रंट में, इसमें 16-मेगापिक्सल Sony IMX480 सेंसर है। हैंडसेट कई AI-बेस्ड फीचर्स ऑफर करता है, जैसे AI Clarity Enhancer, AI Reflection Remover, AI Unblur। इसमें 6,000 Sq mm ग्रेफाइट शीट और 5,700 Sq mm लार्ज वेपर कूलिंग चैंबर है।
नया फोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP65 रेटिंग के साथ आता है। Oppo K13 5G को TL सर्टिफिकेशन सेंटर से पांच साल की फ्लुएंसी सर्टिफिकेशन मिली है। इसमें ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।
Oppo K13 5G में 7,000mAh बैटरी है, जो 80W चार्जिंग सपोर्ट करती है। SuperVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक बैटरी को जीरो से 62 पर्सेंट तक 30 मिनट में और 100 पर्सेंट तक 56 मिनट में चार्ज करने का दावा करती है।