7000mAh की बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुई Realme GT 7 सीरीज

रियलमी ने भारत में GT 7 सीरीज के तीन स्मार्टफोन – Realme GT 7 Realme GT 7T और GT 7 Dream Edition लॉन्च किए हैं। इनमें MediaTek Dimensity चिपसेट 7000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स हैं। Realme GT 7 में ट्रिपल कैमरा और GT 7T में डुअल कैमरा सेटअप है। GT 7 Dream Edition को एस्टन मार्टिन के साथ मिलकर बनाया गया है।
Realme GT 7, Realme GT 7T और Realme GT 7 Dream Edition स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गए हैं। रियलमी ने GT सीरीज के इन तीनों स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity चिपसेट, 7000mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। Realme GT 7 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही Realme GT 7T में कंपनी ने डुअल रियर कैमरा दिया गया है। कंपनी ने Realme GT 7 Dream Edition को Aston Martin की F1 Team के साथ मिलकर स्पेशल एडिशन के तौर पर लॉन्च किया है।
Realme GT 7 और Realme GT 7T की कीमत
Realme GT 7 स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 39,999 रुपये है। इसके साथ ही दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी के साथ आता है, जिसकी कीमत 42,999 रुपये है। इसका तीसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसे कंपनी ने 46,999 रुपये में पेश किया है। यह फोन दो कलर ऑप्शन – IceSense Black और IceSense Blue में बिक्री के लिए आएगा।
Realme GT 7T को भी तीन वेरिएंट में लाया गया है। बेस वेरिएंट की बात करें तो इसे 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ 34,999 रुपये में पेश किया गया है। वहीं दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 512 जीबी के साथ 37,999 रुपये और तीसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ 41,999 रुपये में पेश किया गया है। इस फोन को तीन कलर – IceSense Black, IceSense Blue और Racing Yellow दिया गया है।
बैंक ऑफर के साथ Realme GT 7 और Realme GT 7T स्मार्टफोन को क्रमश: 34,999 रुपये और 28,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इनकी पहली सेल 30 मई को अमेजन इंडिया और रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होगी।
Realme GT 7 Dream Edition को कंपनी ने सिंगल 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन Aston Martin Racing Green shade में लाया गया है। इसकी सेल 13 जून को शुरू होगी।