7,000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन लॉन्च

पोको ने भारत में अपना एक और बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस बार कंपनी ने Poco M7 Plus 5G के नाम से नया फोन पेश किया है। इस स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी के साथ रिवर्स चार्जिंग जैसे एडवांस फीचर्स भी मिल रहे हैं। साथ ही फोन में पावरफुल स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 चिपसेट और डुअल कैमरा सेटअप भी मिल रहा है। इसके अलावा यह डिवाइस Android 15-बेस्ड HyperOS 2.0 के साथ आता है। चलिए फोन के कुछ खास फीचर्स पर एक नजर डालते हैं…

Poco M7 Plus 5G की कीमत और ऑफर

कीमत की बात करें तो Poco M7 Plus 5G के बेस वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है जिसमें आपको 6GB और 128GB स्टोरेज मिलती है। इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहक HDFC, SBI या ICICI कार्ड सहित चुनिंदा बैंक कार्ड का इस्तेमाल करके एक्स्ट्रा 1,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी ले सकते हैं जिससे फोन की कीमत और भी कम हो जाती है।

इसके अलावा कंपनी इस फोन पर खास 1,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। फोन को एक्वा ब्लू, कार्बन ब्लैक और क्रोम सिल्वर कलर में पेश किया गया है। डिवाइस की पहली सेल अगले हफ्ते 19 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। चलिए अब Poco M7 Plus 5G के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं। ऑफर के बाद फोन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये हो जाती है।

Poco M7 Plus 5G के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डिवाइस में आपको 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.9-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिल रही है। इस प्राइस में देखा जाए तो यह फोन काफी बड़ी डिस्प्ले ऑफर कर रहा है। साथ ही इसकी पीक ब्राइटनेस भी 850 निट्स तक है और इसे लो ब्लू लाइट, फ्लिकर-फ्री और सर्कैडियन स्टैंडर्ड्स के लिए TÜV रीनलैंड सर्टिफिकेशन भी मिल हुआ है जो इसे और भी खास बना देता है।

डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें खास स्नैपड्रैगन 6s जेनरेशन 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ 8GB तक रैम मिलती है। यह डिवाइस एंड्रॉइड 15-बेस्ड हाइपरOS 2.0 पर चलता है। इतना ही नहीं इस फोन में आपको 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000 mAh की बड़ी बैटरी भी मिल रही है। कैमरे के मामले में भी फोन काफी अच्छा है जहां डिवाइस में 50MP का प्राइमरी कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button