उत्तराखंड चुनाव: 70 विधानसभा सीटों पर आज थम जाएगा प्रचार का शोर
देहरादून। राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 15 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए सोमवार शाम पांच बजे प्रचार अभियान का शोर थम जाएगा। इसके बाद कोई भी प्रत्याशी या राजनीतिक दल सभा या रैली आयोजित नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही अन्य माध्यमों से प्रचार भी प्रतिबंधित रहेगा।
70 विधानसभा सीटों पर आज थम जाएगा प्रचार का शोर
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने जानकारी दी कि प्रदेश में 15 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले प्रचार के नियमों में बदलाव किया गया है। नए नियमों के तहत 13 फरवरी को शाम पांच बजे के बाद इलेक्ट्रोनिक मीडिया व सोशल मीडिया पर भी प्रचार नहीं किया जा सकेगा।
इसके साथ ही बल्क मैसेजेज और इंटरएक्टिव वॉयस रेस्पांस सर्विस (आईवीआरएस) के माध्यम से प्रचार पूर्णतया प्रतिबंधित होगा। साथ ही प्रिंट मीडिया में प्रकाशित किए जाने विज्ञापनों के लिए प्रत्याशियों या पार्टी को अनुमति लेनी होगी। प्रचार का शोर थमने के साथ ही तमाम प्रत्याशियों की कोशिश घर घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करने पर होगी।