मणिपुर विधान सभा चुनाव के पहले हुए बम ब्लास्ट की चपेट में आए 7 लोग, मामले की जांच में जुटी पुलिस

मणिपुर विधान सभा चुनाव (Manipur Assembly Election 2022) के पहले चरण के मतदान (Voting) से पहले शनिवार रात चुराचांदपुर जिले के गंगपीमुअल गांव के एक घर में बम विस्फोट (Bomb Blast) हुआ, जिसमें एक बच्चे सहित कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए. ब्लास्ट के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

ब्लास्ट में घायल दो लोगों ने अस्पताल में तोड़ा दम

पुलिस अधिकारी ने कहा कि बम विस्फोट के कारण बच्चों सहित 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां 6 साल के मांगमिनलाल और 22 साल के लैंगिनसांग ने दम तोड़ दिया.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तमाम पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. पुलिस अज्ञात आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है.

मणिपुर में 28 फरवरी को होगी वोटिंग

चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को मणिपुर विधान सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. हालांकि बाद में मतदान की तारीखों में बदलाव किया गया. मणिपुर की 60 सीटों वाली विधान सभा के लिए दो चरणों में 28 फरवरी और 5 मार्च को मतदान होगा. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

गौरतलब है कि चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के बाद शनिवार की रात का बम विस्फोट एक बड़ी हिंसक घटना है.

Back to top button