KBC में इन 15 सवालों के जवाब देकर 7 करोड़ जीती नाजिया, देखें सभी सवाल..

कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन में नाजिया नसीम पहली करोड़पति कंटेस्टेंट बनीं. बहुत समझदारी और सूझबूझ के साथ सवालों का सामना करते हुए नाजिया आगे बढ़ीं और 12 लाख 50 हजार के सवाल तक उन्होंने एक भी लाइफलाइन का इस्तेमाल नहीं किया था. नाजिया किन सवालों का सामना कर 7 करोड़ तक पहुंचीं? आइए जानते हैं.

पहला सवाल- 1000 रुपये
कोल्ड ब्रू, लात्ते और एस्प्रेसो, ये तीनों किस प्रकार के पेय पदार्थ हैं?
a. चाय
b. फलों का रस
c. कॉफी
d. लस्सी
सही जवाब- कॉफी

दूसरा सवाल- 2000 रुपये
इनमें से किस टर्म का इस्तेमाल रैकेट से खेले जाने वाले एक खेल में स्कोर के लिए होता है?
a. हेट
b. लव
c. डाउन
d. अप
सही जवाब- लव

तीसरा सवाल- 3000
रजत शर्मा, सोनिया सिंह, राहुल कंवल और सुमित अवस्थी ये सभी किस पेशे से जुड़े हैं?
a. एस्ट्रोलॉजी
b. पत्रकारिता
c. चिकित्सा
d. कानून
सही जवाब- पत्रकारिता

चौथा सवाल- 5000
सितंबर 2020 में किस प्रसिद्ध मोटरसाइकिल ब्रांड ने भारत में अपने विनिर्माण परिचालन को बंद करने की घोषणा की?
a. हार्ले डेविडसन
b. ट्राइंम्फ
c. इंडियन
d. आर्कटिक कैट
सही जवाब- हार्ले डेविडसन

पांचवां सवाल- 10 हजार रुपए
दीदी तेरा देवर दीवाना गाने में माधुरी दीक्षित ने किस रंग की साड़ी पहनी थी? जो बाद में देश में एक फैशन ट्रेंड बन गया.
a. हरा
b. लाल
c. पीला
d. बैंगनी
सही जवाब- बैंगनी

छठा सवाल- 20 हजार रुपये
इनमें से कौन इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक नहीं है?
a. सलत
b. जकात
c. हदीस
d. हज
सही जवाब- हदीस

सातवां सवाल- 40 हजार रुपये
जामताड़ा शहर किस भारतीय राज्य में स्थित है?
a. झारखंड
b. उड़ीसा
c. बिहार
d. पश्चिम बंगाल

सही जवाब- बिहार

आठवां सवाल- 80 हजार रुपये

सही जवाब- अ सूटेबल बॉय

9वां सवाल- 1 लाख 60 हजार रुपये

जवाब- विधि एवं न्याय

10वां सवाल- 3 लाख 20 हजार रुपये

सही जवाब- ग्रेट हॉर्नबिल

11वां सवाल- 6 लाख 40 हजार रुपये

साल 2020 में बनी बायोपिक फिल्म गुल मकई इनमें से किस पर्सनैलिटी पर आधारित है?

a. बेनजीर भुट्टो

b. आएशा चौधरी

c. ग्रेटा थनबर्ग

d. मलाला यूसुफजई

सही जवाब- मलाला यूसुफजई

12वां सवाल- 12 लाख 50 हजार रुपये

इस सवाल पर आकर नाजिया ने पहली बार लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. उन्होंने 50-50 लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हुए सही जवाब दिया.

सही जवाब- शुंग वंश

13वां सवाल- 25 लाख रुपये

सही जवाब- डेफ्ने एकहर्स्ट

 14वां सवाल- 50 लाख रुपये

इस सवाल पर नाजिया ने पहले वीडियो कॉल ए फ्रेंड लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने आस्क द एक्सपर्ट लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. 

सही जवाब- सुल्तान जहां बेगम.

15वां सवाल- 1 करोड़ रुपये

इस सवाल का सही जवाब नाजिया को नहीं पता था. उन्होंने फ्लिप द क्वेश्चन लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. उन्होंने एंटरटेनमेंट फील्ड से सवाल पूछे जाने का विकल्प चुना.

सही जवाब- रूपा गांगुली

 16वां सवाल- 7 करोड़ रुपये

इस सवाल का सही जवाब नाजिया को नहीं पता था. अतः यहां पर आकर उन्होंने खेल को क्विट करने का फैसला किया.

सही जवाब- कैथे सिनेमा हॉल

Back to top button