7 साल बाद फिर गंभीर बीमारी का शिकार हुईं Ayushmann Khurrana की पत्नी

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी, लेखिका और निर्देशक ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap Cancer) एक बार फिर से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का सामना कर रही हैं। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर खुद ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट साझा कर इस खबर का खुलासा किया है। इस खबर ने फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों को चौंका दिया है, लेकिन ताहिरा की हिम्मत और सकारात्मकता हर किसी को प्रेरित कर रही है।
7 साल बाद ताहिरा के जीवन में कैंसर की वापसी
ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कैंसर के बारे में बताया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। निर्देशक ने लिखा, “सात साल की दूरी या नियमित जांच की शक्ति – ये आपके नजरिए पर है। मैं सकारात्मक नजरिया अपनाना चाहती हूं और सभी को सुझाव देती हूं कि नियमित मैमोग्राम जरूर करवाएं। मेरे लिए यह दूसरा चरण है, और मैं इसके लिए तैयार हूं।”
ताहिरा की पोस्ट ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वे न सिर्फ एक मजबूत महिला हैं, बल्कि कई लोगों के लिए उम्मीद और हिम्मत की मिसाल भी हैं। ताहिरा के देवर अपारशक्ति खुराना ने उन्हें टाइट हग भेजा और लिखा, “हम जानते हैं, आप जल्दी ठीक होंगी।”
हौसले से भरी ताहिरा की सोच
ताहिरा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में भी गहरी बात कही है। उन्होंने लिखा, “जब जिंदगी नींबू दे, तो नींबू पानी बना लो। और अगर बहुत उदार होकर दोबारा नींबू फेंके, तो उन्हें अपने फेवरेट काला खट्टा में मिलाकर अच्छे इरादों के साथ पी जाओ।” उनकी यह बात सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और फैंस उन्हें “शेरनी” कहकर हौसला दे रहे हैं।
आयुष्मान-ताहिरा का मजबूत रिश्ता
आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप का रिश्ता कॉलेज के दिनों से शुरू हुआ था। दोनों ने बहुत कम उम्र में एक-दूसरे को जाना, समझा और फिर शादी की। जब 2018 में ताहिरा को पहली बार ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था, तब भी आयुष्मान हर कदम पर उनके साथ खड़े रहे। इस बार भी उन्होंने ताहिरा की पोस्ट पर लिखा, “तुम मेरी हीरो हो,” जिससे साफ है कि इस मुश्किल वक्त में भी वे उनके लिए सबसे बड़ी ताकत बने रहेंगे।