7 फेरे पूरे होते ही दूल्हे ने रख दी एक अनोखी शर्त, ‘8वां वचन’ मांगते ही पंडित चौंके

पूरा किस्सा कुछ ऐसा है कि शादी का माहौल बिल्कुल शानदार चल रहा था। मंडप सज चुका था, मेहमान हंस-मुस्कुरा रहे थे और दूल्हा-दुल्हन भी खुश नजर आ रहे थे। तभी अचानक दूल्हे ने माइक उठाया और हंसी-मजाक में एक अलग ही शर्त रख दी।

चंडीगढ़ वैसे तो अपनी मॉडर्न लाइफस्टाइल, साफ-सुथरी सड़कों, बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर और खाने-पीने की बढ़िया जगहों के लिए मशहूर है। लेकिन इस समय इंटरनेट पर चंडीगढ़ किसी नई फूड स्पॉट या सुंदर लोकेशन की वजह से नहीं, बल्कि एक शादी में लिए गए ‘आठवें वचन’ की वजह से चर्चा में है। शादी में दूल्हे ने सात फेरे पूरे होने के बाद एक एडिशनल वचन रखा और वो भी ऐसा कि सुनकर सोशल मीडिया वाले हंसी से लोटपोट हो रहे हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

पूरा किस्सा कुछ यूं है। शादी का माहौल बेहद खूबसूरत था। मंडप सजा हुआ, मेहमानों की भीड़, दूल्हा-दुल्हन आम दूल्हा-दुल्हन की तरह मुस्कुरा रहे थे। सब कुछ नॉर्मल चल रहा था, तभी दूल्हे ने माइक्रोफोन पकड़ा और मजाक-मजाक में एक नई शर्त रख दी। उसने कहा कि आज वह दुल्हन से आठवां वचन लेना चाहता है। पहले तो सब लोगों को लगा कि शायद दूल्हा कोई इमोशनल या रोमांटिक बात करेगा, लेकिन जैसे ही उसने वचन की वजह बताई, पूरा मंडप ठहाकों से गूंज उठा।

दूल्हे ने मांगा आठवां वचन

दूल्हा बोला, “इनसे स्वीकार है बुलवा देना। आज से AC का टेम्परेचर मैं सेट करूंगा।” इतना बोलते ही दूल्हा दुल्हन की तरफ देखता है और उनसे ‘स्वीकार है’ कहलवाने की कोशिश करता है। दुल्हन मुस्कुराती है, परिवार हंसने लगता है और मेहमान इस मजाकिया वचन पर ताली बजा देते हैं। पूरा माहौल हल्का-फुल्का, मस्ती भरा और बेहद प्यारा हो जाता है। असल में घरों में अक्सर पति-पत्नी के बीच AC की टेम्परेचर सेटिंग को लेकर मजेदार बहस चलती रहती है। कोई 18 पर सेट करता है तो कोई 26 पर; कोई ठंड से कांप रहा होता है और कोई गर्मी से परेशान। इसी आम घरेलू तकरार को मजेदार अंदाज में शादी के वचनों में शामिल कर दूल्हे ने सबका दिल जीत लिया।

पंडित जी भी लगते हैं मुस्कुराने

वीडियो में साफ दिख रहा है कि मंडप की रोशनी के बीच दूल्हा-दुल्हन बैठे हैं। पंडित जी मंत्र पढ़ रहे हैं, लेकिन जैसे ही दूल्हा अपनी बात कहता है, पंडित जी भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पाते। दुल्हन के चेहरे पर शरमाती हुई हल्की मुस्कान है और परिवार के लोग हंसते-हंसते दोहरे हो रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वायरल हो गया। यूजर्स इस अनोखे वचन को लेकर खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा, “यार, ये तो बहुत भारी वचन है। सोच-समझकर लेना चाहिए था” दूसरे ने मजाक में कहा, “AC कितने डिग्री पर सेट होगा। इसका फैसला तो आखिरकार पत्नी ही करेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button