650 करोड़ के फर्जी आईटीसी मामले में ईडी की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को 650 करोड़ रुपये के कथित फर्जी जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट दावे से जुड़े धन शोधन के मामले में कई राज्यों में छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, संघीय जांच एजेंसी के गुवाहाटी कार्यालय की ओर से अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, तमिलनाडु और तेलंगाना में कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत की जा रही है।