633 से 7000 के पार पहुंचा इस शेयर का भाव, लगातार 5वें महीने तेजी जारी

वायर और केबल बनाने वाली कंपनी पॉलीकैब इंडिया (Polycab India Ltd Share) के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। 16 जुलाई को भी कंपनी के स्टॉक हल्की बढ़त के साथ बंद हुए। खास बात है कि पॉलीकैब के शेयरों में लगातार 5वें महीने तेजी है। पिछले 6 सालों में यह शेयर 633 रुपये से 7000 तक पहुंच चुका है। इस बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने पॉलीकैब इंडिया के शेयरों Polycab India Share Target Price) पर एक बड़ा टारगेट प्राइस दिया है।

केबल वायर और लाइट फिटिंग का सामान बनाने वाली कंपनी पॉलीकैब इंडिया का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ से ज्यादा है। इस कंपनी के शेयरों ने 2019 से लेकर 2025 तक करीब 1000 फीसदी रिटर्न डिलीवर कर दिया है। कंपनी के शेयरों का मौजूदा भाव 6948 रुपये पर है।

ब्रोकरेज का दावा- शेयर में आया ब्रेकआउट
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने अपनी रिपोर्ट में टेक्निकल ट्रेडिंग आइडिया के तौर पर पॉलीकैब इंडिया के शेयर को चुना है। इस रिपोर्ट में ब्रोकरेज फर्म ने बताया कि पॉलीकैब के शेयरों में कंसोलिडेशन के बाद डेली पार्ट पर ब्रेकआउट आया है, जो तेजी का संकेत देता है।

मोतीलाल ओसवाल ने पॉलीकैब इंडिया के शेयरों पर 7303 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है और 6944 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदी की राय दी है।

साल दर साल बेहतर रिटर्न
पॉलीकैब इंडिया के शेयरों ने पिछले एक महीने में करीब 14 फीसदी रिटर्न दिया है। खास बात है कि इस साल मार्च से कंपनी के शेयरों में लगातार खरीदारी जारी है, और 5 महीनों से बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। पॉलीकैब के शेयरों ने मार्च में 9, अप्रैल में 7, मई में 8.50, जून में 9 फीसदी तो जुलाई में अब तक 6 प्रतिशत का रिटर्न डिलीवर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button