देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 6298 नए मामले, 23 की मौत

वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर भारत के लिए आज भी चिंता की खबर है। हालांकि गुरुवार के मुकाबले आज देश में कोरोना के दैनिक मामले में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। आज देश में आज भी कोरोना के 6 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं।

बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 6,298 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 23 लोगों की मौत हुई। इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना संक्रमण के 6,422 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 34 लोगों की मौतें हुई। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 124 की कमी दर्ज की गई है

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 6,298 नए केस सामने आए हैं जबकि 23 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 5,916 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 46 हजार 748 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 359 की बोढ़तरी दर्ज की गई है।

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 45 लाख 22 हजार 777 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 39 लाख 47 हजार 756 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 28 हजार 273 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

Back to top button