आईफोन 6 पर मिल रही है 26,000 रुपये तक की भारी छूट

यदि आपने भी अभी तक ऑफर के इंतजार में आईफोन नहीं खरीदा है तो आपके लिए इससे बड़ी कोई खबर नहीं हो सकती है, क्योंकि जिस दिन का आप इंतजार कर रहे थे वह दिन आ गया है। दरअसल फ्लिपकार्ट ने ऐप्पल डेज का आयोजन किया है जिसमें ऐप्पल के आईफोन सहित कई प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिल रही है। यह सेल 24 से  26 अप्रैल तक चलेगी। 

भारत में आज से खरीदें LG G6, जानें क्या है ख़ास फीचर्स…

आईफोन 6 पर मिल रही है 26,000 रुपये तक की भारी छूटऐप्पल के इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
ऐप्पल आईफोन 6 (16 जीबी)- फ्लैट 26,010 रुपये की छूट के साथ 25,990 रुपये में
आईफोन 7 (256 जीबी)- फ्लैट 20,001 रुपये ऑफ के साथ 59,999

एयरटेल लाया दो धमाकेदार ऑफर, 4जी डाटा के साथ और भी बहुत कुछ

आईफोन 5एस (16 जीबी)- 2,501 रुपये फ्लैट ऑफ के साथ 17,499 रुपये
आईफोन एसई (16 जीबी)- 6,000 रुपये फ्लैट ऑफ के साथ 20,999 रुपये

आईफोन 6एस- फ्लैट 8,000 रुपये ऑफ के साथ 39,999 रुपये
आईफोन 7 और 7 प्लस- 20,000 रुपये फ्लैट ऑफ के साथ 49,999 रुपये से शुरू

इसके अलावा ऐप्पल के मैकबुक प्रो, ऐप्पल वाच, आईपैड जैसे कई प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। वहीं कई प्रोडक्ट्स पर एक्सचेंंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

 
Back to top button