पीएम मोदी के नाम पर 6000 करोड़ वापस; अफवाह फैलाने वाला दुश्‍मन आया पकड़ में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैन और ज्वैलर लालजी पटेल के पास कालेधन के 6000 करोड़ रुपए होने की खबर मंगलवार सुबह तेजी से वायरल हुई। बताया गया कि लालजी पटेल ने ये पैसे सरकारी खजाने में जमा करा दिए हैं। लोगों ने इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना और कहा कि मोदी भक्त तो सरकार के खजाने में ही अपनी ब्लैकमनी डाल रहे हैं। लेकिन शाम होते-होते इस झूठ से पर्दा उठ गया।

laal-ji-patel

6000 करोड़ पर नया खुलासा

नवभारत टाइम्स के मुताबिक हीरा कारोबारी लालजी पटेल ने सरकारी खजाने में छह हजार करोड़ रुपए नहीं जमा कराए। उनके पास ब्लैकमनी का पैसा नहीं है। इस खबर की पुष्टि इनकम टैक्स के अफसरों ने भी की है। जानकारों के मुताबिक सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के कुछ दुश्‍मनों ने इस अफवाह को फैलाया था ताकि उनकी छवि खराब की जा सके। ऐसे लोगों को आईटी सेल अपनी निगरानी में रख रहा है। उन पर शिकंजा कसने की तैयारी भी चल रही है।

लालजी पटेल अपने सामाजिक कार्यों की वजह से काफी चर्चित रहते हैं। उन्हें देश के सबसे अमीर ज्वैलर्स में गिना जाता है। अकसर वह काफी पैसा दान में देते हैं। मोदी का सूट 4.3 करोड़ रुपए में खरीदकर भी लालजी चर्चा में आए थे। उन्होंने अपने कर्मचारियों को भी कई बार महंगी कार और फ्लैट गिफ्ट किए हैं।

उन्होंने इस साल फरवरी में उन्होंने लड़कियों की शिक्षा के लिए 200 करोड़ रुपए दान करने का ऐलान भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button