60 सेकंड में बिना मेडिकल हेल्प के मां बनीं जैसिका, वीडियो वायरल

लंदन। ब्रिटेन की एक महिला ने जितने कम समय में बच्चे को जन्म दिया है, वह शायद अपने आप में एक रिकॉर्ड है। करीब 60 सेकंड से भी कम समय में जेसिका स्टबिन्स ने एक खूबसूरत सी स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है।

mother-gives-birth-one-minute_09_09_2016

दरअसल, प्रसव के लिए जेसिका अपने पति टॉम के साथ हॉस्पिटल पहुंची थीं। टॉम कार पार्क करने चले गए और जेसिका हॉस्पिटल के गेट तक पहुंच गई थीं। तभी उन्हें असहनीय दर्द हुआ और वह गेट के पास सिर टिकाकर खड़ी हो गईं।

उन्होंने अपने ट्राउजर को नीचे खिसकाया और कुछ ही सेकंड में बिना किसी मेडिकल हेल्प के उन्होंने स्वस्थ बच्ची को जन्म दे दिया। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गया।

see video….

https://youtu.be/izgf0VKvLOI

इस बारे में टॉम ने मजाक करते हुए कहा कि वह महज 100 फीट की दूरी पर थे। मगर, इस यादगार लम्हे को अपनी आंखों से नहीं देख सके। बच्ची का नाम लूसी रखा गया है। उसकी एक बड़ी बहन पेनी भी है।

 

Back to top button