
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं। देश में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस के 10 हजार से कम मामले सामने आए हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 5,439 नए मामले आए हैं और 22,031 लोग ठीक हुए हैं। इसके अलावा देश में एक्टिव केसों की संख्या में भारी कमी आई है। देश में सक्रिय मामले 65 हजार 732 हैं। वहीं, देश में पाजिटिविटी दर 1.70 फीसद है.
देश में लगातार चौथे दिन मिले 10 हजार से कम केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 29 अगस्त को देश में कोरोना के 7591 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान 9 हजार 206 लोग कोरोना से ठीक हुए। इससे पहले 28 अगस्त को 9 हजार 436 नए मामले मिले थे, जबकि 30 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, 27 अगस्त को 9 हजार 520 केस मिले थे और आज यानि 30 अगस्त को देश में सबसे कम मामले दर्ज किए गए। देश में आज 5 हजार 439 नए मामले मिले हैं। जो पिछले चार दिनों में देश में मिले सबसे कम मामले हैं।