देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 5221 नए मामले

देश में कोरोना के मामलों में फिर इजाफा हुआ है। लगातार चार दिन कोरोना के मामलों में गिरावट हो रही थी, लेकिन सोमवार को फिर कोविड 19 के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5,221 नए मामले सामने आए हैं।

  • 8 सितंबर- 6,395
  • 9 सितंबर- 6,093
  • 10 सितंबर- 5,554
  • 11 सितंबर- 5,070

भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 5,221 नए मामले सामने आए हैं

कुल मामले: 4,45,00,580

सक्रिय मामले: 47,176

कुल रिकवरी: 4,39,25,239

कुल मृत्यु: 5,28,165

मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से कई लोग ठीक भी हुए हैं। महामारी के सक्रिय मरीज घटकर अब 47,176 रह गए हैं। देश में कोविड 19 के अब तक कुल 4 करोड़ 45 लाख 580 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक 4 करोड़ 39 लाख 25 हजार 239 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 5 लाख 28 हजार 165 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

Back to top button