52 साल के हुए मास्टर ब्लास्टर: पूर्व क्रिकेटरों से लेकर फैंस तक ने दी जन्मदिन की बधाई

सचिन तेंदुलकर के 52वें जन्मदिन पर, ट्विटर पर क्रिकेट प्रेमियों और उनके प्रशंसकों ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सचिन को “क्रिकेट के भगवान” और “मास्टर ब्लास्टर” जैसी उपाधियों से सम्मानित किया और उनकी शानदार करियर की सराहना की।

सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को बॉम्बे (अब मुंबई) में हुआ था। उन्होंने 1989 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और 2013 में रिटायर हो गए। उन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले और कुल 663 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उनके नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक और 34,347 रन (वनडे और टेस्ट) हैं। आज वह 52 साल के हो गए।

Back to top button