गोंडा में 52 और कैसरगंज में 56 फीसदी मतदान

गोंडा। तापमान का पारा 42 डिग्री पार होने के बावजूद कैसरगंज व गोंडा संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं में सोमवार को खूब उत्साह दिखा। इस दौरान गोंडा में 52 और कैसरगंज में 56 प्रतिशत मतदान हुआ। ईवीएम में प्रत्याशियों की किस्मत कैद हो गई। चार जून को चुनाव परिणाम आने के बाद मतदाताओं के रुख का पता चल सकेगा। जिला प्रशासन ने सुचारू रूप से मतदान कराने का दावा किया है।

गोंडा लोकसभा क्षेत्र में गोंडा सदर, मेहनौन, मनकापुर, गौरा और उतरौला तथा कैसरगंज लोकसभा में करनैलगंज, तरबगंज, कटरा बाजार, कैसरगंज व पयागपुर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को मतदान कराया गया। जिला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, जिले में शाम छह बजे तक कुल 54 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इसमें कैसरगंज लोकसभा सीट पर 56 और गोंडा लोकसभा सीट पर 52 प्रतिशत मतदान हुआ है।

जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में गोंडा में 52.19 और कैसरगंज में 54.34 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसमें पोस्टल बैलेट से हुई वोटिंग का आंकड़ा शामिल नहीं है। इसके अलावा कैसरगंज का पयागपुर विधानसभा क्षेत्र और गोंडा का मेहनौन विधानसभा क्षेत्र मतदान में अव्वल रहा। जबकि गोंडा सीट पर उतरौला विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 45.34 फीसदी वोटिंग हुई। कैसरगंज लोकसभा सीट पर करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र में 52.62 प्रतिशत वोटिंग हो पाई। माना जा रहा है कि भीषण गर्मी के चलते जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद भी मतदाता पोलिंग बूथ तक नहीं पहुंचे। अब चार जून को मतगणना होगी।

Back to top button