50MP सेल्फी कैमरा और कर्व्ड डिस्प्ले वाला ये फोन मिल रहा है काफी सस्ता

अमेजन पर ब्लैक फ्राइडे सेल जारी है। इस सेल में ग्राहकों को ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं। ग्राहक यहां अलग-अलग रेंज के फोन्स पर छूट का फायदा उठा सकते हैं। ऐसे ही एक डील क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले और 50MP + 50MP + 12MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आने वाले एक बेहतरीन स्मार्टफोन पर दी जा रही है। आइए जानते हैं इस डील के बारे में।

दरअसल हम बात कर रहे हैं HONOR 200 5G की। इस स्मार्टफोन को फिलहाल अमेजन की साइट पर MRP वाली कीमत 39,999 रुपये की जगह 29,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। ये कीमत फोन के 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए है। यानी ग्राहकों को यहां 10,000 रुपये की बड़ी छूट दी जा रही है। साथ ही अमेजन पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट कूपन भी दिया जा रहा है। ऐसे में इस डिस्काउंट के बाद फोन की प्रभावी कीमत 26,999 रुपये हो जाएगी।

ग्राहकों को अमेजन पर इस फोन पर नो कॉस्ट EMI ऑप्शन और कुछ बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज कर 27,550 रुपये की छूट भी पा सकते हैं। हालांकि, मैक्जिमम डिस्काउंट पाने के लिए फोन का अच्छी कंडीशन में होना भी जरूरी है। ये फोन वाइट और ब्लैक वाले दो कलर ऑप्शन में आता है।

Honor 200 5G के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन को जुलाई में भारत में लॉन्च किया गया था। Honor 200 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7-इंच का फुल-एचडी+ OLED कर्व्ड डिस्प्ले है। बेस वर्जन क्वालकॉम के Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर पर चलता है। ये फोन एंड्रॉइड 14-बेस्ड मैजिकओएस 8.0 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलते हैं।फोटोग्राफी के लिए Honor 200 5G में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा, साथ ही अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस वाला 12-मेगापिक्सल सेंसर और 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर है। इस मॉडल Sony IMX906 प्राइमरी सेंसर है। सेल्फी के लिए भी ये फोन 50MP कैमरे के साथ आता है। इस फोन की बैटरी 5,200mAh की है और यहां 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के लिए फोन में Wi-Fi, Bluetooth 5.3 और USB Type-C चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

Back to top button