50MP सेल्फी कैमरा, 120W फास्ट चार्जिंग और AI फीचर्स का सपोर्ट
Flipkart से नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Motorola Edge 50 Ultra अच्छा ऑप्शन हो सकता है। फ्लिपकार्ट की सेल के दौरान फोन कई तरह के ऑफर्स के साथ बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। जिससे इसकी प्रभावी कीमत काफी कम रह जाती है। इसमें कीमत के लिहाज से खूबियां भी दमदार ऑफर की गई हैं। आइए जानते हैं मिल रहे ऑफर्स की पूरी डिटेल।
Monumental Sale 2025 के दौरान Flipkart पर तमाम स्मार्टफोन डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए लिस्ट किए गए हैं। इन्हीं मोटोरोला का Edge 50 Ultra भी शामिल है, जिसे ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से ऑफर्स में खरीदा जा सकता है।
अगर आप एक ऐसा दमदार फोन ढूंढ रहे हैं जो आपके रोजमर्रा के कामों को बिना ज्यादा पैसे खर्च किए आसानी से कर सके, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन डील हो सकती है। सभी ऑफर्स को मिलाकर आप इसे 45,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशन और डील की पूरी डिटेल।
Motorola Edge 50 Ultra का प्राइस
फ्लिपकार्ट पर Motorola Edge 50 Ultra की कीमत फिलहाल 49,999 रुपये है। यह कीमत 12GB+512GB वेरिएंट के लिए है। ग्राहक HDFC बैंक कार्ड का यूज करने पर 5,000 रुपये की बैंक छूट पा सकते हैं, जिससे कीमत घटकर 44,999 रुपये रह जाती है। अगर EMI का विकल्प चुना जाता है, तो ग्राहक 1,000 रुपये और बचा सकते हैं।
इसके अलावा फ्लिपकार्ट 33,300 रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू भी दे रहा है। इसके लिए जरूरी है कि आपके पुराने डिवाइस की कंडीशन ठीक हो। ग्राहक एक्सिस बैंक कार्ड के साथ 5,556 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाली 9 महीने की नो-कॉस्ट EMI का फायदा भी उठा सकते हैं।
मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा में 6.7-इंच 144Hz FHD+ 10-बिट OLED पैनल वाली डिस्प्ले मिलती है। यह HDR10+ सपोर्ट और 2,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। सेफ्टी के लिए डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन मिला हुआ है।
पावरफुल परफॉर्मेंस
इसमें परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 मिलता है, जिसे 12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
बैटरी और चार्जिंग
इसमें 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,500mAH की बैटरी दी गई है। फोन मोटो AI फीचर्स और इमेज प्रोसेसिंग फीचर्स के साथ आता है।
कैमरा सेटअप
कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी शूटर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 64 MP का 3x टेलीफोटो कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 50 MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया जाता है।