50MP AI कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले फोन की कीमत हुई बहुत कम

 लो बजट में स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है। शाओमी के द्वारा पिछले साल लॉन्च किए गए एक स्मार्टफोन पर की कीमत में कटौती की गई है। इसे सस्ती कीमत में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है।

कम कीमत वाले इस फोन में पावर के लिए बड़ी बैटरी और एआई कैमरा जैसी खूबियां दी जाती हैं। आइए इसकी कीमत और ऑफर्स के बारे में जान लेते हैं।

Redmi 13C प्राइस और ऑफर्स

जिस स्मार्टफोन के बारे में हम आपको बता रहे हैं वह Redmi 13C है, जिसको तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। इसके 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में कटौती की गई है। पहले ये फोन 8,999 रुपये में मिल रहा था। लेकिन 1000 रुपये प्राइस कट होने के बाद इसे 7,999 रुपये की कीमत में अपना बनाया जा सकता है। बात कलर्स की करें तो इसमें ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट मिलते हैं।

6GB+128GB स्टोरेज- 8,999 रुपये

8GB+256GB स्टोरेज- 11,499 रुपये

स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- रेडमी 13 सी में 90hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आने वाली 6.74 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप डिस्प्ले मिलती है।

परफॉर्मेंस- फोन में परफॉर्मेंस सुनिश्चित करने के लिए ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर दिया गया है। यह चिपसेट 12 एनएम टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित होता है।

वर्चुअल रैम- फोन में 8 जीबी वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है। लेकिन ये डिवाइस पर भी निर्भर कर सकता है।

कैमरा- इसमें 50MP AI ट्रिपल कैमरा प्रदान किया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

बैटरी- फोन में पावर देने के लिए 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी मिलती है।

ओएस- इसमें एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जो MUI के सपोर्ट के साथ आता है।

कनेक्टिविटी- कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई और यूएसबी की सुविधा दी गई है।

Back to top button