500 मील दूर ब्यूटी क्वीन से मिलने पहुंचा ‘फ्यूचर हसबैंड’, कहानी में आया ऐसा ट्विस्ट

जब कोई प्रेमी-प्रेमिका प्यार में होते हैं, तो उन्हें मिलने से कोई दहलीज नहीं रोक पाती है. वो तमाम बंधनों को तोड़कर एक-दूसरे के हो जाते हैं. ऐसा ही सपना संजोकर बेल्जियम का एक शख्स ब्यूटी क्वीन के प्यार में पागल हो गया. उसका फ्यूचर हसबैंड बनने की खातिर उस शख्स ने लगभग 500 मील का सफर तय किया. लेकिन वहां पहुंचकर जो सच्चाई सामने आई, उसने उसे सदमे में डाल दिया। उसे इस ट्विस्ट के बारे में अंदाजा नहीं था. पूरा मामला जानने के बाद आपका भी दिमाग चकरा जाएगा. दरअसल, ब्यूटी क्वीन के पास पहुंचने के बाद उस शख्स को पता चला कि वह कैटफिशिंग का शिकार हो चुका था. इस शख्स का नाम मिशेल है, जो 76 साल के हैं. ऑनलाइन उनकी दोस्ती प्रसिद्ध मॉडल सोफी वौजेलैंड से हुई और वो उनसे मिलने के लिए पहुंच गए. यह सोचकर कि वो सोफी के फ्यूचर हसबैंड बनेंगे. लेकिन जब वह फ्रांस के सेंट-जुलियन स्थित उनके घर पर पहुंचे, तो उनका स्वागत सोफी के पति फैबियन ने किया.

ऑनलाइन बातचीत के बाद मिशेल सोफी के प्यार में डूब गए थे. वो सोफी के घर पर जब पहुंचे और कहा कि वह सोफी के “भविष्य के पति” हैं. इस पर घर के मालिक फैबियन ने तुरंत चौंकाने वाला जवाब दिया, “ठीक है, मैं वर्तमान वाला हूं.” मिशेल को यह जवाब सुनकर जोरदार सदमा लगा, जबकि उन्हें इस बात का पूरा यकीन था कि वह 2007 की मिस फ्रांस रनर-अप के साथ वॉट्सएप के जरिए लगातार संपर्क में थे. मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, मिशेल को अपने और ‘सोफी’ के बीच के रिश्ते पर इतना भरोसा था कि उन्होंने उस महिला को लगभग 26 लाख रुपये उधार भी दे दिया था. यह पैसे उन्होंने ‘सोफी’ की फाइनेंसियल जरूरतों को पूरा करने के लिए भेजी थी, लेकिन असल में वो ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गए थे. फैबियन और सोफी ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में सोफी और उनके पति पीड़ित मिशेल के साथ बातचीत कर रहे हैं. वीडियो शेयर करके फैबियन और सोफी अन्य लोगों को ऐसे रोमांस स्कैम से बचने की सलाह दे रहे हैं. हालांकि, फुटेज में मिशेल अपनी गलती स्वीकारते हुए कहते हैं, “मुझे लगता है कि उसने मेरे साथ बहुत गंदा खेल खेला है. मैं एक मूर्ख हूं.”

उन्होंने फैबियन को अपनी और ‘सोफी’ के बीच की टेक्स्ट बातचीत भी दिखाई. इस पर फैबियन ने जोर देते हुए कहा, “मेरी पत्नी, नहीं, यह नकली अकाउंट्स हैं. आपको बहुत सावधान रहना होगा.” फैबियन ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो एक कैप्शन के साथ अपलोड किया, “मुझे इस आदमी के लिए बहुत दुख है. फर्जी अकाउंट्स से सावधान रहें. ऐसे ठगी से सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है! अपना ख्याल रखें.” बता दें कि सोफी जल्द ही एक प्यारे बच्चे की मां बनने वाली हैं. उन्होंने कहा कि यह सब देखकर “मेरा दिल दुखता है”. इस स्कैम के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान हैं और चिंता जता रहे हैं कि स्कैमर्स को सोफी के घर का पता कैसे चला. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “फर्जी अकाउंट्स और स्कैम वाकई में खतरनाक हैं.” एक अन्य ने सोफी के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए लिखा, “बेचारी सोफी इस सब के बीच में प्रेग्नेंट हैं. उम्मीद है कि ऐसा फिर कभी नहीं होगा और सब ठीक हो जाएगा. आप दोनों को शुभकामनाएं.” लोगों के सपोर्ट पर सोफी ने जवाब देते हुए लिखा, “आप सभी का धन्यवाद, यह वाकई में आसान नहीं है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button