500-1000 की नोटों से भरी मिली बोरी लगाई आग, मचा हडकंप

परसाखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में रोड नंबर दो पर मिली नोटों की कतरन बुधवार को शहर की सनसनी बन गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500-1000 रुपये के नोट बंद करने की घोषणा से जोड़ कर इसे काला धन ठिकाने लगाने का मामला बताया गया।
500-1000 की नोटों से भरी मिली बोरी लगाई आग, मचा हडकंप
बीएल एग्रो के पास ग्रोवर मोटर्स के कोल्ड स्टोर के सामने बुधवार दोपहर 10, 20, 50, 100 और कुछ 500 रुपये के नोटों की कतरन पड़ी थी। इस कतरन की तस्वीरों के साथ एक व्हाट्सएप ग्रुप पर बताया गया कि पांच सौ और हजार रुपये के करोड़ों के नोट काट कर जला दिए गए हैं।

खबर पहले एक पोर्टल पर आयी और फिर टीवी चैनल पर चलने लगी। पुलिस ने मौके पर जाकर कतरन कब्जे में ले ली है। अधिकारी कह रहे हैं कि अभी कहना मुश्किल है कि यह कतरन असली नोटों की है या नकली की, इसलिए इसे जांच के लिए आरबीआई को भेजा जा रहा है लेकिन इसमें ज्यादातर छोटे नोटों के बारीक टुकड़े हैं।

बुधवार दोपहर करीब बारह बजे परसाखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में रोड नंबर दो पर यूपीएसआईडी की जमीन पर नोटों की कतरन जलाने की सूचना मिली। पुलिस इसे अफवाह मान रही थी।

 
Back to top button