’50 हजार फ्लैट जर्जर’: सीएम रेखा ने किया सुल्तानपुरी डीडीए फ्लैट्स का निरीक्षण

दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में आज मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने डीडीए फ्लैटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ यहां दिल्ली के मंत्री आशीष सूद भी मौजूद रहे।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को सुल्तानपुरी डीडीए फ्लैट्स का निरीक्षण किया। सीएम रेखा ने कहा कि साल 2011 से बने हुए ये फ्लैट जो झुग्गी वालों को दिए जाने थे। अरबों रुपये का इस पर फंड लगा था। लेकिन सरकार की लापरवाही और बदनियती ने इन फ्लैट्स को देने से हमेशा रोका।

आगे कहा कि उनकी मंशा थी कि गरीब झुग्गी में बिना व्यवस्थाओं के पड़ा रहे। आज ये 50,000 फ्लैट, जर्जर अवस्था में हो गए हैं। इन पर फिर से करोड़ों रुपये खर्च करने की आवश्यकता हो गई है। जनता की चुनी हुई भाजपा की सरकार मन से यह चाहती है कि हर झुग्गी वासी को रहने के लिए छत मिले, घर मिले, बहन-बेटियों को सुरक्षित माहौल मिले।

रेखा गुप्ता ने कहा कि यह काम करने के लिए दिल्ली सरकार प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और उनके ‘हर गरीब को घर मिलेगा’ के वादे के तहत हम लगातार काम और प्रयास कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि एक-एक झुग्गी वासी को हम घर दें और इसलिए हमने बहुत सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं कि कोई भी एजेंसी हो वह किसी झुग्गी को तोड़ने के लिए ना जाए। जिन्होंने वर्षों तक झुग्गीवासियों को एक मकान तक देने का प्रयास नहीं किया।

सीएम ने आगे कहा कि आज वे झुग्गी टूटने पर रोते और चिल्लाते हैं? यह काम हमें क्यों करना पड़ रहा है? क्या आप हमारा इंतजार कर रहे थे कि भाजपा की सरकार आएगी और गरीबों को मकान देगी। हम जरूरत पड़ने पर 10 लाख मकान बनाने की भी तैयारी करेंगे और गरीब जनता को आवंटित करेंगे। हर एक को सुरक्षा मिलेगी और बेहतर भविष्य मिलेगा।

दिल्ली में 10 लाख लोगों को देंगे मकान – मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में करीब 10 लाख लोगों को मकान दिए जाने की जरूरत, उन्होंने सुबह सुल्तानपुरी में जर्जर हालत में पड़े 50 हजार फ्लैट्स की हालत देखी। सरकार झुग्गीवासियों को उनकी झुग्गियों के बदले मकान देने की संभावना तलाश रही है। इसके लिए आज मुख्यमंत्री ने सुल्तानपुरी में 2011 में बने इन डीडीए फ्लैट्स का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सबको घर, स्नान घर, साफ सुथरा शौचालय बनाकर हम देंगे।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ सुल्तानपुर में डीडीए फ्लैटों का निरीक्षण करने पहुंचे गृह विभाग मंत्री आशीष सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर हमने ‘जहां झुग्गी वहां मकान’ का वादा किया था। इस वादे को पूरा करने के लिए, मुख्यमंत्री ने अपने बजट में 200 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। इन्हीं प्रावधानों के तहत हम यहां काम का निरीक्षण करने आए। अब समय आ गया है कि झुग्गियों में रहने वाले लोगों और दिल्ली के नागरिकों को एक सम्मानजनक जीवन देने का काम किया जाए। इन फ्लैट्स की मरम्मत और पुनर्निर्माण के माध्यम से, दिल्ली सरकार ईडब्ल्यूएस आवास के लोगों को एक सम्मानजनक जीवन देने का काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button