50 पार कर्मचारियों की छटनी के लिए बनी स्क्रीनिंग कमेटी


ये भी पढ़े: अभी अभी: पीएम मोदी ने केशव को दी सबसे बड़ी जिम्मेदारी, योगी को छोड़ केशव बनेंगें …
2026 तक 70 प्रतिशत स्टाफ होना रिटायर
एक अधिकारी ने बताया कि तैनात स्टाफ में से अधिकांश 2026 से पहले रिटायर हो जाएंगे। मोटा आकलन यह है कि एलडीए में 70 प्रतिशत स्टाफ 50 साल की उम्र पार कर चुका है।
सचिव का कहना है कि कमेटी केवल उन स्टाफ को चिन्हित करेगी, जो कोई काम नहीं कर रहे हैं। अगर 50 साल की उम्र के बाद भी उनका प्रदर्शन अच्छा है तो उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए प्रस्तावित नहीं किया जाएगा।
रिटायरमेंट देना समस्या का हल नहीं
एलडीए कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह का कहना है कि जिस स्टाफ को स्क्रीनिंग कर अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की बात हो रही है। उन्हें जबरन रिटायर करने की जगह उनसे काम कराने के लिए प्रोत्साहन करने की जरूरत है।
विकास प्राधिकरण के अधिकारी स्टाफ को मोटीवेशन और ट्रेनिंग देकर उनके प्रदर्शन को सुधारें। अगर इसके बाद भी परिणाम अच्छे न आएं तो अनिवार्य सेवानिवृत्ति के बारे में सोचा जाए।