50 की उम्र में भी पार्टनर को करना है खुश, तो बड़े काम आयेंगे ये Tips

बच्चों की जिम्मेदारी कपल्स के बीच सब कुछ बदलकर रख देता है। वह बच्चों की देखभाल में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि खुद का ध्यान रखना भी भूल जाते हैं। वैसे तो ये बात सुनने में सामान्य लगती है,लेकिन इसका असर बहुत गहरा होता है,जो सीधे आपके रिश्तों में पड़ता है। 50 की उम्र में भी पार्टनर को करना है खुश, तो बड़े काम आयेंगे ये Tips

रिपोर्ट के मुताबिक, उन कपल्स के रिश्तों में इसका ज्यादा असर होता है जब शादी के तुरंत बाद ही कपल पैरेंट बन जाते हैं। कपल्स शादी के तुरंत बाद ही पैरेंट बन जाते हैं। शादी के एक साल के ही अंदर बच्चा हो जाना उनके रिलेशन को डिस्बैलेंस कर देता है। 

ये भी पढ़े: मरने से पहले कर्ण ने मांगे थे श्रीकृष्ण से ये 3 वरदान, जिसे सुनकर Confuse हो जायेंगे आप

न्यू पैरेंट्स अपने तरीके से बच्चे को पालना चाहते हैं। ऐसे में बेबी की केयर को लेकर वह अपने पार्टनर का भी इंटरफेयरेंस पसंद नहीं करते। इसी कारण कपल्स के बीच नोंक-झोंक होती हैं।

आमतौर पर बच्चे की देख-रेख करते हुए पैरेंट्स अपने कपल टाइम को भूल जाते हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि बच्चे के बाद भी आपका रिश्ता पहले जैसे ही रहे, तो आप अपने कपल टाइम को याद करते रहें।

बेबी के बाद आप पर पैरेंट होने की पहली जिम्मेदारी आती है। ऐसे में जब कपल्स एक-दूसरे की पैरेंटिंग स्टाइल पर सवाल खड़ा करते हैं या प्वाइंट आउट करते हैं, तो इस कारण भी उनमें नोंक-झोंक होता है।

ये भी पढ़ें: ये है वो बड़ी वजह जिससे स्पेन से बिल्कुल अलग होना चाहता है कैटेलोनिया

बेबी के पहले कपल्स फाइनेंस को लेकर उतने सजग नहीं रहते और काफी लग्जीरियस लाइफ जीते हैं। बच्चे के बाद कई मायनों में उनके फाइनेंशियल डिसीजन मैच नहीं करते, जिसके कारण उनमें तकरार होता है। ऐसे में आपस की सूझ-बूझ के साथ फाइनेंशियल डिसीजन लें।

Back to top button