डोनल्ड ट्रंप से जुड़ी 5 वो बातें, जो नहीं जानते होंगे आप, जंक फूड से है प्यार और पिज्ज़ा क्रस्ट से नफरत

Donald Trump पहले भी अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर साल 2017 से 2021 तक कार्य कर चुके हैं. जनता ने एक बार फिर से उन्हें ये मौका दिया है और वे 47वें राष्ट्रपति के रुप में अमेरिका की कमान संभाल चुके हैं. यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में राष्ट्रवादी नेता के तौर पर अपनी छवि बना चुके ट्रंप अमेरिका को गोल्डन एज में ले जाने के वादे के साथ अपना कार्यकाल शुरू कर रहे हैं.

डोनल्ड ट्रंप अमेरिका के वो राष्ट्रपति हैं, जिनकी चर्चा राजनीति से लेकर उनकी पर्सनल लाइफ तक के लिए खूब होती रही है. ऐसे में हम आपको अमेरिकी राष्ट्रपति के जीवन की कुछ बहुत ही दिलचस्प बातें बताएंगे, जो आप शायद ही जानते होंगे. POTUS के जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें, जो उनकी पर्सनालिटी के बारे में बताती हैं. तो चलिए जानते हैं वे रोचक तथ्य.

बर्गर के फैन हैं, पर सिर्फ साफ-सुथरी जगह
डोनल्ड ट्रंप का फास्ट फूड के प्रति प्रेम किसी से छिपा नहीं है. उन्हें बर्गर खासतौर पर पसंद है लेकिन इसके साथ ही एक शर्त है. डोनल्ड ट्रंप किसी भी नॉन चेन रेस्टोरेंट यानि ऐसी-वैसी जगह पर खाना नहीं खाते. उन्हें सफाई और फूड प्वाइज़निंग का डर बना रहता है. डेली मेल को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने खुद बताया था कि अमेरिकन फास्ट फूड में उन्हें 4 ब्रांड पसंद हैं – मैकडॉनल्ड, केएफसी, पिज्ज़ा और डाइट कोक. वे बाहर जाते हुए अपने साथ कुकीज़ रखते हैं, ताकि उन्हें बाहर न खाना पड़े.

पिज्ज़ा का क्रस्ट नहीं है पसंद
डोनल्ड ट्रंप और उनकी पूर्व पत्नी इवाना जब 1995 में एक पिज्ज़ा कंपनी के कॉमर्शियल में दिखाई दिए, तो वे पिज्ज़ा को खूब एंजॉय करते दिखे. हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान इवाना ने बताया कि ट्रंप विज्ञापन में भले ही पिज्ज़ा खा रहे थे लेकिन असल ज़िंदगी में उन्हें पिज्ज़ा के क्रस्ट यानि कुरकुरे हिस्से से नफरत है. खुद ट्रंप ने बताया कि वो पिज्ज़ा क्रस्ट कभी नहीं खाते.

आलीशान घरों के शौकीन
डोनल्ड ट्रंप के पिता न्यूयॉर्क के रियल एस्टेट इंडस्ट्री में जाना-माना नाम रहे और ट्रंप ने उनकी विरासत को और आगे बढ़ाया. बचपन से ही वो आलीशान ज़िंदगी जीते आते हैं. ऐसे में उन्हें शानदार घर पसंद हैं. उनके पास कई घर और पेंटहाउस हैं, इनमें से उन्हें सबसे ज्यादा पसंद ट्रंप टावर में मौजूद घर है.

गोल्फ से बेहद प्यार
अमेरिकन राष्ट्रपति को खेल के तौर पर गोल्फ बहुत पसंद हैं. उन्हें अक्सर गोल्फ कोर्सेज़ में देखा गया है और वो काफी अच्छा खेलते भी हैं. ट्रंप 18 गोल्फ कोर्सेज़ के मालिक हैं, जिनमें से ज्यादातर अमेरिका में हैं, जबकि एक स्कॉटलैंड, एक आयरलैंड और एक यूएई में है.

शैतानी की, तो भेजे गए बोर्डिंग
बचपन से ही डोनल्ड ट्रंप का मिज़ाज ज़रा अड़ियल था. उन्होंने 13 साल की उम्र में जब ट्रंप के पिता को स्कूल में उनके खराब व्यवहार की शिकायत मिली, तो उन्होंने उन्हें मिलिट्री एकेडमी में डाल दिया. उनके पिता को अनुशासन पसंद था, ऐसे में उन्होंने करियर शुरू करते वक्त भी ट्रंप को अपनी ही कंपनी में छोटे से छोटा काम कराया और फिर आगे बढ़ने का मौका दिया.

Back to top button