रिलेशनशिप के 5 रेड फ्लैग्स, जिनके बारे में आप भी जान ले

हर एक रिलेशनशिप में शुरू-शुरू में तो सब बढ़िया चलता है, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जाता है, एक-दूसरे के बर्ताव और प्यार में भी कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं। ऐसे बदलाव जो कई बार इग्नोर करते नहीं बनता और कई बार इससे दोनों को हर्ट भी होता है। वैसे ये बिहेवियर अचानक से शुरू नहीं होता, इसकी भनक आप पार्टनर की छोटी-मोटी आदतों से देख सकते हैं। आज हम इसी के बारे में जानेंगे। अगर आपको भी पार्टनर के बर्ताव में नजर आए कुछ ऐसा, तो समय रहते ले लें सही स्टेप।

बेइज्जत करना
अच्छे रिलेशनशिप की पहचान होती है एक-दूसरे की रिसपेक्ट करना, लेकिन अगर आपका पार्टनर बिल्कुल इसके उलट कर रहा है, तो यहां संभलने की जरूरत है।

कंट्रोल करने की कोशिश
अगर आपका पार्टनर आपके हर एक चीज़ों को अपने मन मुताबिक से करवाने की कोशिश कर रहा है और आपको फील हो रहा है कि वो कंट्रोल कर रहा है, तो इसे लेकर पार्टनर से बात करें।

हर तरह की पाबंदी लगाना
कई सारे रिलेशनशिप में ये भी देखने को मिलता है कि पार्टनर का घर-परिवार से ज्यादा बातचीत करना, उनके साथ रिश्ते की बातें शेयर करना पंसद नहीं आता। वो उनपर पाबंदियां लगाते हैं। फैमिली ही नहीं दोस्तों से भी दूर करने की कोशिश करते हैं।

बुरा बर्ताव करना
अगर आपका पार्टनर हर वक्त आपसे बुरा बर्ताव करता है, तो उसे सहने के बजाय समझने की कोशिश करें। इस रेड फ्लैग को पहचान कर उसके बारे में बात करें। अगर फिर भी कुछ बदलाव नजर न आएं, तो अलग हो जाने में ही समझदारी है।

बातचीत न करना
हेल्दी रिलेशनशिप बरकरार रखने के लिए आपसी बातचीत बहुत जरूरी है। जरूरी नहीं ये बातचीत गहन मुद्दों पर ही हो, नॉर्मल हंसी-मजाक ही करें, लेकिन कम्युनिकेशन गैप न होने दें, लेकिन अगर आपकी लाख कोशिशों के बावजूद पार्टनर की तरफ से कोई रिस्पॉन्स न आए, तो मतलब कुछ गड़बड़ है।

Back to top button