श्रावस्ती हादसे में 5 लोगों की मौत; सीएम योगी ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर नेशनल हाईवे 730 के मोहनीपुर चौराहे के पास एक जाइलो कार और टेंपो के बीच भिड़ंत हुई है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ जनपद श्रावस्ती में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। सीएम ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश है। वहीं, उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
हादसे के बाद कार और टेंपो हाईवे किनारे खंती में जा गिरे
नेशनल हाईवे 730 के मोहनीपुर चौराहे के पास एक जाइलो कार और टेंपो के बीच भिड़ंत हुई है। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल है जिसमें से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतकों के परिजनों का घटना की जानकारी दे दी गई है। हादसे के बाद कार और टेंपो हाईवे किनारे खंती में जा गिरे।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के घर के बाहर पुलिस लगा दी है। शनिवार की सुबह उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के घरों के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई। इसके अलावा, समाजवादी पार्टी (सपा) के एक और नेता श्यामलाल पाल के घर के बाहर भी पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।