बांसवाड़ा में 5 इंच बरसा पानी, अजमेर, भीलवाड़ा में आज तेज बारिश का अलर्ट
विस्तार- राजस्थान के पहले चरण में सामान्य से कम वर्षा हुई है। लेकिन अब दूसरे चरण में मानसून की सक्रियता से इसकी भरपाई होती नजर आ रही है। राज्य में बीते 3 दिनों से मानसून सक्रिय है। पूर्वी हिस्से में लगातार बारिश हो रही है। बीते 24 घंटों में बांसवाड़ा में 5 इंच से भी ज्यादा पानी बरसा है।
वहीं कोटा, भरतपुर और बूंदी में मूसलाधार बारिश हुई है।
एक जून से अब तक पूर्वी राजस्थान के दौसा में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। दौसा में अब तक कुल 615 एमएम बारिश हो चुकी है। हवा में आद्रता का 45 से 90 प्रतिशत तक है।
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। मानसून की टर्फ लाइन अपनी सामान्य अवस्था में है। इस तंत्र के प्रभाव से अगले एक सप्ताह जयपुर, भरतपुर, अजमेर, बीकानेर व जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम व तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं कोटा और उदयपुर में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
वहीं तातकालिक चेतावनी के अनुसार आज भीलवाड़ा, अजमेर और टोंक में अति भारी बारिश हो सकती है।