10 हजार से कम में 5 बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स, फीचर्स और कीमत का परफेक्ट कॉम्बिनेशन!

पुराना फोन काफी ज्यादा स्लो चल रहा है या बैटरी बैकअप उतना अच्छा नहीं दे रहा और तो और डिवाइस 5G भी नहीं है तो अब समय आ गया है कि आप अपने फोन को अपग्रेड कर लें। हम आपको आज 10000 रुपये के बजट में आने वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे जो फीचर्स और कीमत का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं।

क्या आप भी अपने पुराने 3G या 4G फोन से परेशान हो गए हैं और अब एक नए फोन में अपग्रेड करने का मन बना चुके हैं लेकिन आपका बजट सिर्फ 10 हजार रुपये या उससे भी काम है तो टेंशन बिल्कुल मत लें। मार्केट में आज ऐसे कई स्मार्टफोन मौजूद है जो 10 हजार रुपये की प्राइस रेंज में काफी अच्छे फीचर्स के साथ आते हैं। इन डिवाइस में आपको बड़ी बैटरी और दमदार प्रोसेसर भी देखने को मिलने वाला है। वहीं, हमने आपके लिए ऐसे ही 5 बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स की एक लिस्ट तैयार की है जिनकी कीमत 10 हजार रुपये से कम हैं। इस लिस्ट से आप अपनी जरूरत के अनुसार किसी भी स्मार्टफोन को चुन सकते हैं।

Redmi A4 5G
10 हजार रुपये से कम में इस वक्त Redmi A4 5G एक बेस्ट ऑप्शन लग रहा है जिसमें आपको Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट मिल रहा है। इस प्रोसेसर की मदद से ये फोन बजट में शानदार परफॉर्मेंस देता है। डिवाइस में 6.88-इंच का HD+ 120Hz डिस्प्ले देखने को मिल रहा है, जो स्मूद विजुअल्स एक्सपीरियंस ऑफर करता है। साथ ही फोन में 50MP का कैमरा और 5160mAh की तगड़ी बैटरी है, जो काफी टाइम तक चल जाती है। फोन की कीमत फिलहाल 8,940 रुपये है।

Poco M7 5G
रेडमी के बाद आप इस प्राइस रेंज में Poco M7 5G भी चेक आउट कर सकते हैं जिसमें आपको Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट देखने को मिल रहा है, जो परफॉर्मेंस के मामले में काफी दमदार है। इसके अलावा डिवाइस में 6.88-इंच का HD+ 120Hz डिस्प्ले और 50MP का Sony IMX852 कैमरा मिल रहा है, जो शानदार फोटो क्वालिटी ऑफर करता है। यही नहीं फोन में 5160mAh की बड़ी बैटरी है। डिवाइस की कीमत अभी 9,999 रुपये है।

Samsung Galaxy F06 5G
Samsung इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है। 6.7-इंच का HD+ डिस्प्ले और 50MP कैमरा इस फोन को और भी खास बनता है। डिवाइस में 5000mAh की बड़ी बैटरी और 4 साल का OS अपडेट सपोर्ट इसे लॉन्ग टाइम में एक अच्छा ऑप्शन बना देता है। अभी इस फोन की कीमत 9,199 रुपये है। इसे अभी Samsung का सबसे सस्ता 5G फोन है।

Moto G35 5G
10 हजार रुपये से कम में Moto G35 5G Unisoc T760 प्रोसेसर ऑफर करता है, जो इसे बजट सेगमेंट में बेहतरीन ऑप्शन बना देता है। फोन में 6.72-इंच का FHD+ 120Hz डिस्प्ले और 50MP कैमरा मिल रहा है, जो अच्छा फोटोग्राफी एक्सपीरियंस ऑफर करता है। इसके अलावा डिवाइस में 5000mAh की बड़ी बैटरी और स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरियंस मिल रहा है। इसकी कीमत अभी 9,999 रुपये है

Redmi 14C 5G
रेडमी के इस फोन को भी आप 10 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं जिसमें Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट के साथ 6.88-इंच का HD+ 120Hz डिस्प्ले मिल रहा है। कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा डिवाइस में 5000mAh की बड़ी बैटरी है जिससे आप इसे लंबे टाइम तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी कीमत अभी 9,999 रुपये है।

Back to top button