अगर 5 सेकण्ड के लिए पूरी दुनिया से लुप्त हो जाये ऑक्सीजन, तो सिर्फ ये लोग ही रहेगे जिन्दा…

ऑक्सीजन हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है इसके बिना हमारे जीवन की कल्पना करना भी उचित नही | लेकिन जब हम धड़ाके से पेड़ काट रहे है तो हमें याद होना चाहिए की अगर ऑक्सीजन ना हो तो क्या होगा | आईये बताते है सिर्फ 5 सेकण्ड के जीवन के बारे में जिसमे नही होगी ऑक्सीजन …

मात्र 5 सेकंड में धरती बहुत अधिक ठंडी हो जाएगी |ओजोन पर आधी रह जाने के कारण जितने भी लोग समुद्र किनारे लेटे है उन्हें तुरंत सनबर्न होने लगेगा और शायद वो टोस्ट की तरह पक भी जाये | असमान नीला कम और काला ज्यादा लगेगा ,दिन में भी सब तरफ अंधेरा छा जाएगा | हर वह इंजन रूक जाएगा जिनमें आंतरिक दहन होता है और रनवे पर टेक ऑफ कर चुका प्लेन उसी समय क्रैश हो जाएगा,लेकिन ऊंचाइयों पर उड़ रहे एयरप्लेन कुछ देर तक धीरे धीरे बढ़ते रहेंगे|शुद्ध धातुओ के टुकड़े बिना वैल्डिंग के ही आपस में जुड़ जाएगे | पूरी दुनिया में सब लोगो के कानों के पर्दे फट जाएगे, क्योंकि 21% ऑक्सीज़न के अचानक गायब होने से हवा का दबाव घट जाएगा |

जानिए कैसे रखे जाते है तुफानो के नाम, आइये हम आपको बताते है

कंक्रीट से बनी प्रत्येक ईमारत ढेर हो जाएगी| हर जीवित कोशिका फूलकर फूट जाएगी |पानी में 88.8% ऑक्सीज़न होती है , ऑक्सीजन ना होने पर हाइड्रोजन गैसीय अवस्था में आ जाएगी और इसका वाॅल्यूम बढ़ जाएगा | हमारी साँसे बाद में रूकेगी, हम फूलकर पहले ही फट जाएँगे | समुंद्रो का पानी भाप बनकर उड़ जाएगा, क्योंकि बिना ऑक्सीजन पानी हाइड्रोजन गैस में बदल जाएगा और यह सबसे हल्की गैस होती है और यह अंतरिक्ष में उड़गी | ऑक्सीजन के अचानक गुम होने से हमारे पैरों तले की जमीन खिसककर 10-15 किलोमीटर नीचे चली जाएगी | सिर्फ और सिर्फ 5 सेकण्ड में पूरी दुनिया तबाह हो जाएगी , इसलिए पेड़ जरुर लगाईये यह सबके लिए आवश्यक है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button