5 साल में 714 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न! अब कार पार्ट्स बनाने वाली ने किया इस जर्मन कंपनी का अधिग्रहण

यूनो मिंडा लिमिटेड को लेकर नया डेवलपमेंट सामने आया है। कंपनी अपनी सहायक कंपनी यूनो मिंडा ईवी सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए जर्मनी में नया अधिग्रहण किया है।
दरअसल कंपनी ने जर्मनी स्थित फ्रिवो ग्रुप (Friwo Group) से ई-ड्राइव बिजनेस एसेट्स, बौद्धिक संपदा अधिकार, ई-ड्राइव बिजनेस टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी और आरएंडडी टीम का अधिग्रहण पूरा कर लिया है, जिसमें आवश्यक नियंत्रण हार्डवेयर और सर्विस सॉफ्टवेयर शामिल हैं।
इसके अलावा फ्रिवो से वियतनाम में ई-ड्राइव बिजनेस एसेट्स का अधिग्रहण अभी प्रक्रिया में है। इसके 15 जुलाई, 2025 को या उससे पहले पूरा होने की उम्मीद है।
Uno Minda Share Price Today
Uno Minda के शेयर (Uno MindaShares Performance) आज 0.07% की बढ़त के साथ 1,099.40 रुपये पर बंद हुए। इस दौरान शेयर ने ₹1,118.80 रुपये का हाई और ₹1,096.90 रुपये का लो लेवल बनाया है।
Uno Minda Share Price Return History: 5 साल में 714 फीसदी का रिटर्न
Uno Minda के शेयर (Uno Minda Share Price trend) ने पिछले 1 हफ्ते में 2.41 फीसदी का रिटर्न दिया है। 1 महीने में इसने 7.60 फीसदी का रिटर्न दिया है। एक साल में इसमें 5.55 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं लंबी अवधि 5 साल में इसने 714.08% का रिटर्न दिया है।
Uno Minda के बारे में
यूनो मिंडा लिमिटेड की शुरुआत 1958 में हुई थी। कंपनी पैसेंजर कार, कॉमर्शियल, टू-व्हीलर्स/ फोर व्हीलर्स सहित कई सेगमेंट के वाहनों के लिए 25 से अधिक प्रकार के एलिमेंट और सिस्टम जैसे हॉर्न, स्विच, लाइट, व्हील्स और सीटों बनाती है।
“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।”