5 लोगों की ऐसे फंसी थी कार में बॉडी, कांच तोड़ निकल आया था युवक का धड़

इंदौर। खंडवा के पिपलोद थाना क्षेत्र में अमरावती हाईवे पर गुरुवार दोपहर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। ये लोग तेलंगाना में एक विवाह समारोह में शामिल होकर बड़वाह लौट रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार तेजगति से आ कार अचानक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार उलटी होकर हवा में उछल गई, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय आखिरी सांस ली। 5 लोगों की ऐसे फंसी थी कार में बॉडी, कांच तोड़ निकल आया था युवक का धड़

– पिपलोद टीआई आनंद रात ने बताया कि बड़वाह निवासी केदारमल गोयल अपनी पत्नी, बेटी और भतीजे के साथ तेलंगाना में हुए एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। गाड़ी में उनकी पत्नी लीलावती गोयल, बेटी पुष्पा पति दिनेश निवासी सेंधवा, भतीजा ऋषि गोयल और कार चालक लखन निवासी इंदौर सवार थे।

– अमरावती हाईवे पर अचानक इनकी कार एक पेड़ से जा टकराई। कार के टकराते ही जोर से धमाका हुआ और कार हवा में उछलकर जमीन से जा टकराई। टक्कर से कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। मौके पर मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े, उसके पहले ही चार दम तोड़ चुके थे, सिर्फ ऋषि की सांसे चल रही थी।

– पुलिस और एंबुलेंस को सूचना देते हुए लोग ऋषि को निकालने में जुट गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल भिजवाया, लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें: 114 जवानों के साथ 1000 चीनी सैनिकों से लड़े थे ये, खून से लथपथ हो भी डटे रहे

खिड़की तोड़कर बाहर निकल गया था सिर

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद कार बॉल की तरह उछली और फिर जमीन से जा टकराई। जमीन से टकराते ही खिड़की के साइड पर बैठे युवक का धड़ खिड़की का कांच तोड़ते हुए बाहर आ गया था। वहीं ड्राइवर ने सीट पर चिपके हुए ही दम तोड़ दिया था। कार सवार अन्य लोग भी खून से सने हुए सीट पर चिपके थे। पुलिस ने सभी शवों को अस्पताल पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button